freida pinto not in red carpet ,freida pinto not in kaan film
मुंबई। ऎश्वर्या रॉय और सोनम कपूर के अलावा कान फिल्म फेस्टिवल में फ्रीडा पिंटो भी सेंटर ऑफ अट्रैक्शन रहती हैं, लेकिन इस बार वे फेस्टिवल में नजर नहीं आएंगी। खबर है कि अपने दूसरे वर्क असाइनमेंट्स के चलते वे फेस्टिवल के दौरान फ्री नहीं हैं।
ऎसे में वे चाहकर भी इस बार फेस्टिवल में नहीं जा सकेंगी। फेस्टिवल में फ्रीडा के लुक को लेकर काफी दिनों से कयास लगाए जा रहे थे, लेकिन अब यह क्लीयर हो गया है कि वे इस बार फेस्ट में नहीं दिखेंगी। गौरतलब है कि 2012 में फ्रीडा ने लॉरेल की ब्रैंड एम्बेसेडर के तौर पर कान फेस्टिवल में डेब्यू किया था।