1 . नज़रें मिलाना
सबसे जरूरी और आसान चिह्न पहचानना है आई कॉन्टैक्ट। अगर कोई पुरुष आपसे मिलते वक्त, बातें करते वक्त आपकी आंखों में देखता है, तो यह एक पॉज़िटिव साइन है। किसी से बात करके ही उसके अंदर की भावनाओं को समझा जा सकता है और प्यार है या सिर्फ फ्लर्ट इसे जानने के लिए आंखों में देखकर बात करना बहुत जरूरी है। लेकिन काफी सारे पुरुष शर्मिले स्वभाव के होते हैं जो बहुत कम आई कॉन्टैक्ट कर पाते हैं। ऐसे में उनकी भावनाओं का पता लगाना थोड़ा मुश्किल हो जाता है।
2. मुस्कुराना
एक छोटी सी प्यारी स्माइल बहुत से बड़े-बड़े काम कर जाती है। अगर कोई पुरुष किसी महिला को देखकर बार-बार एक अच्छी सी स्माइल पास करे, तो इसका मतलब साफ है कि वो उस महिला में इंटरेस्ट दिखा रहा है। अगर महिला की ओर से भी ऐसा ही कुछ है तो इसका मतलब बात दोनों तरफ से बन रही है। प्यार में पहल करना जरूरी है, फिर वो चाहे महिला की ओर से हो या पुरुष की ओर से।
3. नजदीकियां
जब कोई पुरुष किसी न किसी बहाने हर बार आपके पास आने की कोशिश करता है, आपसे मिलना चाहता है, तो उसके इस साइन को समझें। अगर महिला को भी वो पुरुष पसंद है, तो दोनों फ्लर्ट करने के लिए बिल्कुल फ्री हैं और इसमें कोई बुराई नहीं।
4. झलक पाने की कोशिश
जब पुरुष बार-बार किसी महिला को छिपकर देखने का प्रयास करता है, तो इसका मतलब है वो उस महिला की तरफ अट्रैक्ट हो रहा है, उससे बातें करना चाहता है, उसके बारे में बहुत कुछ जानना चाह रहा है। वैसे ज़्यादातर महिलाएं पुरुष की इस बात को अनदेखा कर देती हैं। पुरुषों की यह बॉडी लैंग्वेज पॉजिटिव है, क्योंकि प्यार की शुरुआत इन्हीं छोटी-छोटी चीज़ों से होती है।
5. सिर झुकाना
कभी किसी पुरुष को बात करते वक्त ध्यान से देखें। अगर वो आपकी बातों पर अपना सर झुकाता है, तो इसका मतलब वो उस महिला की बातों को न सिर्फ गौर से सुन रहा है, बल्कि उसकी हर बात में बड़े प्यार से हामी भी भर रहा है। ऐसा तभी होता है जब अपोजिट अट्रैक्शन का मामला हो। सिर्फ इतना ही नहीं, महिला की हर छोटी बात को नोटिस करना, उसकी पसंद-नापसंद का ख्याल रखना, ये सब पुरुषों की लाइकिंग के संकेत हैं।
6. नज़रें चुराना
वैसे तो नज़रें मिलाकर बात करने को प्यार का साइन समझा जाता है, लेकिन कई बार नज़रें चुराना भी प्यार ही जताता है। तो जब कोई पुरुष आपके सामने आने पर आपसे नज़रें चुराए, तो उसके इस इशारे को समझें। प्यार की शुरुआत इन्हीं सब साइन्स से होती है जिन्हें नोटिस ज़रूर करना चाहिए, क्योंकि कई पुरुष प्यार का इजहार करने में शर्माते हैं।
7. आंखें में चमक आ जाना
सॉफ्ट टॉयज की एक बात बहुत कॉमन होती है...उनकी आंखें। आंखें ही करीब लाने और दूर ले जाने का काम बखूबी करती हैं। यही बात रिलेशनशिप में भी कॉमन होती है। जब किसी को लाइक करते हैं, प्यार करते हैं तो जाहिर सी बात है उस पुरुष या महिला के सामने आते ही आंखें बड़ी-बड़ी हो जाती हैं, क्योंकि तब एक अजीब सी खुशी होती है। ये साफ-साफ प्यार का संकेत होता है और पुरुषों में अक्सर यह नोट किया जा सकता है।
8. एक समान व्यवहार करना
जब कोई पुरुष बातों में महिलाओं के हंसने पर हंसे, उसके गुस्सा होने पर गुस्सा हो, किसी की मदद करते वक्त उसमें भी सहभागिता दिखाए तो ये बहुत ही अच्छे संकेत हैं। पुरुषों की ये बॉडी लैंग्वेज सभी महिलाएं नोटिस नहीं करतीं, लेकिन ऐसा सिर्फ वही पुरुष करते हैं जो आपको पसंद करते हैं। आपके साथ अपने फ्यूचर को एक्सपेक्ट कर रहे हैं।
9. पैरों से पैर छूना
यह सबसे बड़ा साइन है पुरुषों की ओर से महिलाओं की तरफ अट्रैक्ट होने का। ऐसा कोई पुरुष या महिला तभी करते हैं जब उनके बीच प्यार जैसा कुछ हो, क्योंकि बात-चीत, घूमने के अलावा भी रिलेशनशिप को आगे बढ़ाने के बारे में पुरुष सोचना शुरू कर देते हैं।
10. बेचैन हो जाना
नर्वस होना भी अट्रैक्शन का ही एक साइन है। लेकिन सिर्फ तब जब कोई पुरुष किसी महिला के साथ बैठा हो। इसमें कोई बुराई नहीं, क्योंकि पहली मुलाकात में चाहे पुरुष हो या महिला दोनों ही नर्वस नजर आते हैं। तो जब कभी कोई पुरुष आपको देखते ही बेचैन हो जाए, नर्वस हो जाए, तो इसका मतलब वो आपसे इम्प्रेस्ड है।
11. कमर पर हाथ रखकर बात करना
पुरुषों के बात करने का यह आम स्टाइल है। जी हां, ज्यादातर पुरुष जब किसी महिला को पसंद करते हैं, तो उनसे बात करते वक्त उनके हाथ या तो अपनी कमर पर होंगे या बेल्ट के लूप्स में। दरअसल, ये पुरुषों का महिलाओं को इम्प्रेस करना का एक तरीका होता है, क्योंकि ये पुरुषों के माचो लुक को भी दर्शाता है।
12. जोर-जोर से हंसना
महिला की छोटी-छोटी बातों पर खिलखिलाकर हंसना, पुरुषों के फ्लर्ट करने को जताता है। और-तो-और, जब पुरुष अजीबो-गरीब जोक्स सुनाकर आपको हंसाने की कोशिश करे, तो इसका मतलब उसे आपको मुस्कुराते देखना अच्छा लगता है। लेकिन पुरुष की इस बॉडी लैंग्वेज पर भी गौर करें।
13. गलती से टच करना
इसे तो ज्यादातर महिलाओं ने नोटिस किया होगा। पुरुषों से बात करते वक्त गलती से बार-बार उनका स्पर्श करना भी फ्लर्ट को जाहिर करता है। इसके दो मतलब हो सकते हैं। या तो पुरुष अपनी बातों पर ध्यान दिलाने के लिए ऐसा करते हैं या फिर बात करने का कोई बहाना ढूंढ रहे हैं। ज़्यादातर महिलाएं पुरुषों के इस साइन को अनदेखा कर देती हैं, लेकिन क्या पता आपके सामने ऐसी हरकतें करता पुरुष ही आपका फ्यूचर हसबैंड बन जाए।
14. भौहें चढ़ाकर बात करना
वैसे तो ज्यादातर रिलेशनशिप के मामलों में पुरुष हिचकिचाते हैं, नजरें चुराते हैं, शर्माते हैं, लेकिन कई पुरुष बातों से नहीं, अपनी बात एक्सप्रेशन्स के ज़रिए ब्यां करते हैं। यह भी लाइकिंग का ही एक साइन है।
15. शर्मा जाना
वैसे तो कहा जाता है कि लड़कियां ही शर्माती हैं, लेकिन जब कभी किसी महिला के सामने आने पर पुरुष शर्मा जाए, तो समझ जाना चाहिए कि मामला लव का है, क्योंकि यह एक ऐसा साइन है जो कंट्रोल नहीं किया जा सकता।