स्मूद स्किन के लिए घरेलू नुस्खे

झुर्रियां : 
आपके चेहरे पर, गले पर, बांहों पर झुर्रियां पड़ गई हैं तो आप अंडे को ब्यूटी प्रोडक्ट के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं। अंडे की सफेदी को फेंटें और उसमें थोड़ा नींबू को भी निचोड़ दें। अब इस फेस पैक को आंखों के हिस्से को छोड़कर पूरे चेहरे पर,बांहों पर,गले पर लगाएं। दस मिनट के बाद ठंडे पानी से इसे धो दें। अंडे की सफेदी स्कीन के खुले रोम छिद्रों को कसती है,जिससे ढीली त्वचा कस जाती है। झुर्रियों वाली स्कीन के लिए यह एक बढ़िया फेस पैक है। 

चिकनी त्वचा :
चेहरे की स्कीन को चिकनी और कोमल बनाए रखने के लिए जौ के आटे को फेस पैक के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं क्योंकि यह कुदरती तौर पर त्वचा को मुलायम, गोरी और दमकती बनाता है। जौ के आटे को पहले गर्म पानी में दस मिनट तक भिगोकर रखें। ‍फिर चेहरे पर लगाएं या चार चम्मच जौ का आटा या चने का बेसन लें और इसमें आठ चम्मच दूध तथा एक नींबू का रस डालकर पानी में रात भर के लिए भिगो दें। 

सुबह इसे फेंट कर चेहरे पर लगाएं, गले पर भी लगाएं। दस पंद्रह मिनट के बाद इसे हल्के हाथों से रगड़ कर छुड़ा दें। आपकी त्वचा चिकनी होकर दमक उठेगी। कुछ सप्ताह ऐसा करने से चेहरा गोरा और कोमल हो जाता है।

ऑइली स्कीन : 
आपकी स्कीन तैलीय यानी ऑइली है तो टमाटर तथा नींबू से बना फेस पैक अच्छा रहेगा। एक टमाटर को नींबू के रस के साथ मसल दें। इस प्रसाधन को आंखों के हिस्से को छोड़कर पूरे चेहरे पर लगाएं। और दस मिनट बाद गुनगुने पानी से चेहरा धो दें। स्कीन का ऑइल चुटकियों में गायब हो जाएगा। 

अब आप बिंदास कह सकते हैं खूबसूरत त्वचा पर हम सबका राज है। 



buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top