ओकलाहोमा। अमेरिका के ओकलाहोमा शहर में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। शहर में रहने वाले दो युवकों ने एक दूसरे पर जानलेवा हमला महज इसलिए कर दिया कि- एंड्रॉइड और आईफोन के बीच श्रेष्ठ कौन है। दोनों के बीच महज इस छोटी सी बात को लेकर शुरू हुई कहासुनी इस कदर बढ़ गई कि दोनों युवकों ने एक दूसरे पर जानलेवा हमला कर दिया।
घटना अमेरिका के ओकलाहोमा शहर में शुक्रवार रात हुई। पुलिस ने बातचीत करते हुए बताया कि, इस घटना के वक्त दोनों युवक शराब के नशे में पाए गए हैं। पुलिस के मुताबिक, दोनों युवकों के बीच यह घटना उस वक्त हुई जब वे आईफोन व एंड्रॉइड के मुद्दे पर बहस कर रहे थे। बहस के बीच में ही दोनों ने एक दूसरे पर बियर की बोतल से हमला कर दिया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए।
पुलिस ने शहर में रहने वाले दोनों युवकों की पहचान एलियास इकैवो व जिरो मेंडेज के तौर पर की है। गंभीर रूप से घायल हुए दोनों युवकों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक टीवी चैनल से बातचीत करते हुए एक पुलिस अफसर ने बताया कि, उन्होंने 35 साल के कार्यकाल में पहली बार इस तरह का कोई मामला देखा है।