गांव की बाला कैसे बनी बॉलीवुड की ग्लैमरस गर्ल

बॉलीवुड की ग्लैमरस एक्ट्रेस मल्ल‍िका शेरावत ने हाल ही में सोशल साइट पर अपनी एक पुरानी तस्वीर शेयर की है। मल्लिका ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा है, 'यह मेरे बचपन की तस्वीर जब मैं गांव में रहती थी'।

मल्लि‍का इस तस्वीर में एक गांव की छोरी के लिबास में सिर पर चुनरी ओढ़े नजर आ रही हैं। फिल्मों में कदम रखने से पहले मल्लि‍का हरियाणा के एक छोटे से गांव में रहती थी। 

जाट परिवार में जन्मी मल्ल‍िका का असली नाम रीमा लांबा है। फिल्म इंडस्ट्री में उन्होंने अपनी पहचान मल्लिका शेरावत के नाम से दर्ज करवाई। 

शेरावत मल्लिका की मां का सरनेम है, मल्ल‍िका के फिल्म इंडस्ट्री में उतरने के फैसले को उनकी मां ने सपोर्ट किया इसलिए मल्ल‍िका ने अपनी मां के सरनेम को अपने नाम से जोड़ा।

बॉलीवुड के अलावा हॉलीवुड फिल्मों में दिख चुकी मल्ल‍िका ने हाल ही में फिल्म 'डर्टी पॉलिटिक्स' अपने रोल से सबके होश उड़ा दिए थे।

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top