कटरीना और करीना से भी महंगी काजोल

मुंबई। काजोल और शाहरुख एक बार फिर साथ काम कर रहे है। फिल्म दिलवाले के लिए काजोल ने मोटी रकम की फरमाइश की है। खबर है कि काजोल ने अपनी इस फिल्म के लिए 5 करोड़ की रकम मांगी है।

साल 2010 में टूनपुर का सुपरहीरो में नजर आईं काजोल इस फिल्म के लिए लगभग उतना ही डिमांड कर रही हैं, जितना कि कटरीना कैफ और करीना कपूर आदि लिया करती हैं या फिर सच कहें तो उनसे भी ज्यादा है यह रकम। इस फिल्म में इन दोनों के अलावा कृति सेनन और वरुण धवन भी नजर आएंगे।

अब यह बता पाना तो मुश्किल है कि काजोल ने इतनी ऊंची डिमांड शाहरुख की वजह से तो सामने नहीं रख दी। फिल्म की शूटिंग गोवा में होगी।


Tags

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top