Producer manoj bajpai ,actor manoj bajpai becomes producer
मनोज बाजपेयी फिल्मों में एक्टिंग के साथ-साथ अब प्रोड्यूसर के रूप में भी कदम रखने जा रहे हैं.
'मनोज बाजपेयी अपने बैनर 'मनोज बाजपेयी प्रोडक्शंस प्राइवेट लिमिटेड' के तले पहली थ्रिलर फिल्म लेकर आ रहे हैं. इस फिल्म का नाम अभी तक नहीं तय हुआ है. फिल्म में मनोज बाजपेयी खुद एक्टिंग करते हुए नजर आएंगे और उनके साथ होगी एक्ट्रेस तबू. फिल्म को नए डायरेक्टर मुकुल अभयंकर डायरेक्ट कर रहे हैं.
मनोज ने इस बारे में बात करते हुए कहा, '20 साल के एक्टिंग करियर के बाद अगला कदम प्रोडक्शन में ही जाना था, मैंने फिल्म निर्माण शुरू कर दिया है और पहली फिल्म थ्रिलर है उससे ज्यादा अभी बता पाना मुश्किल है, क्योंकि यह एक रोमांचपूर्ण फिल्म है. फिल्म के बारे में ज्यादा बताने का मतलब कहानी का खुलासा करना होगा. आपको फिल्म देखनी होगी'.