गर्मियों का मौसम चल रहा है, ऎसे में नई नवेली दुल्हन को कुछ हल्का कलर का पहनना चाहिए। जिससे वह शादी की रस्मों को पूरी तरह एंजॉय कर सके साथ ही उसकी बहन और सहेलियां भी। इस हॉट सीजन में व्हाइट के साथ कई कॉम्बिनेशन करें जा रहे हैं। जैसे पिच, पिंक, रेड, ऑरेंज, गोल्डन ब्ल्यू आदि कलर्स का को मिक्स एंड मैच लुक में दिख रहे हैं।
बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्री सोनम कपूर को आपने कई बार अलग-अलग स्टाइल की साडी में देखा ही होगा। आप चाहे तो इस वेडिंग सीजन में इस लुक को अपना सकती हैं।
वैसे तो मिक्स एंड मैच का फैशन है लेकिन आजकल यलो कलर ने फैशन जगत में अपनी जगह बना रखी है और इस कलर से ग्लैमर लुक भी मिलता है।
ब्राइडल आउटफि ट्स में होने वाली एम्ब्राइडरी अब थीम से इंस्पायर्ड हो गई है। परशियन कारपेट्स, रोज, क्रिस्टल्स, चैरी ब्लॉसम्स जैसी थीम्स बहुत इन है।
ब्राइडर आउटफि ट की कलर पेलेट भी चेंज हो गई है। ट्रेडिशनल रेड या फ्यूशिया कलर अब भी पॉप्यूलर है, वहीं ब्राइड्स इन दिनों यलो कलर को कुछ ज्यादा ही फैशन में है। वहीं ब्राउन, बेज, पिंक, ब्लू, एमरल्ड ग्रीन, वाइन, मरून, रस्ट जैसे कलर्स भी पसंद कर रही हैं। लहंगों के फेब्रिक की बात करें तो उसमें भी ब्राइड्स की चॉइस केवल सिल्क तक लिमिटेड नहीं रही, बल्कि नेट, वेलवेट भी ब्राइड्स की फेवरेट लिस्ट में शामिल है।
साडी हो या लहंगा, इनकी चोलियों की डिजाइनिंग को खास तवज्जो दी जा रही है। चोलियों की स्वील्स, बेक, फ्रं ट, नेक सभी की डिटेलिंग पर खास ध्यान दिया जा रहा है।
ब्लॉक प्रिंट, एम्ब्राइडरी आदि के साथ विभिन्न फेब्रिक्स और पेटन्र्स के साथ मिक्स एंड मैच करे हुए लहंगे चुनने में भी ब्राइड्स बिलकुल नहीं हिचकिचा रही।
प्री-स्टीच्ड लहंगा साडी पर भी नजर डाल सकते हैं। जो लोग थोडा हैवी लुक पसंद करते हैं वे चमक-दमक वाले विक्टोरियन गाउन्स चुन सकते हैं, जिनका वजन कई किलो हो सकता है।