इस देश पर शर्म आती है: रिया सेन

मुंबई। प्रसिद्ध अभिनेत्री और तृणमूल कांग्रेस की सांसद मुनमुन सेन के दो जुड़े अपार्टमेंट में आज देर रात को आग लग गयी। नगर के अधिकारियो ने कहा कि हालांकि सेन और उनकी बेटी अभिनेत्री रिया सेन घटना के समय घर में मौजूद थीं और वे सकुशल हैं। उपनगरीय जुहू में सात मंजिला रईया पार्क इमारत की छठी मंजिल पर आपस में सटे दो अपार्टमेंट में आग लग गयी थी।


ग्रेटर मुंबई नगर निगम (एमसीजीएम) के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘हमें रात में करीब दो बजे एक कॉल प्राप्त हुआ कि जुहू में रईया पार्क की छठी मंजिल पर आग लग गयी है। हमने इमारत में फंसे लोगों को बचाने के लिए घटनास्थल पर तीन फायर इंजन और पानी के तीन टैंकर और एक एम्बुलेंस भेजे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘न ही अभिनेत्रियां और न ही अपार्टमेंट के अन्य निवासी घटना में घायल हुए।’’  उन्होंने कहा, ‘‘आग लगने का सही कारण का पता लगाना अभी बाकि है। हालांकि, प्रारभिक रिपोर्ट के अनुसार एयर कंडीशनिंग यंत्र में दोषपूर्ण वायरिंग इस घटना का कारण हो सकता है। रिया ने सोशल नेटवर्किंग साइट पर इस घटना पर आक्रोश व्यक्त किया। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘हमारी इमारत में आग लग गयी। हमने अपने दो फ्लैट खो दिये और दमकल वाहन को पहुंचने में एक घंटा लगा। इस देश पर शर्म आती है।’’

Tags

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top