बीबर को भुला चुकीं हैं सेलेना

लॉस एंजेलिस। हॉलीवुड सिंगर जस्टिन बीबर-सेलेना के लव लाइफ और ब्रेकअप की खबरों को लेकर दोनों चर्चा में रहते हैं। खबरें हैं कि बीबर और सेलेना गोमेज अक्टूबर, 2014 में कथित तौर पर सगाई की अंगूठियों को लेकर हुए विवाद को लेकर एक-दूसरे से अलग हुए थे। 

आपको बता दें कि दोनों ने दिसंबर में अपने अफेयर वापस ठीक करने के लिए एक-दूसरे को दोबारा मौका दिया था। 

लेकिन एक सूत्रों की माने तो जब दोनों एक ज्वेलरी की शॉप पर सगाई की अंगूठियों की जांच-परख कर रहे थे, तब दुकान के एक दर्शक ने बीबर और सेलेना से पूछा कि क्या वे शादी करेंगे? उसके जवाब में सेलेना ने कहा, ""मुझे ऎसी उम्मीद है।"" वहीं पीछे से बीबर ने कहा ""नहीं""। 

फिलहाल बीबर से ब्रेकअप करने के बाद सेलेना "डीजे जेड" को डेट कर रहीं हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सेलेना जेड के साथ बहुत खुश हैं और उन्हे लगता है कि वह शादी के लिए बिल्कुल परफेक्ट हैं। साथ ही सेलेना को लगता है कि जेड एक अच्छे पिता बन सकते हैं। इतना ही नहीं सेलेना तो यह भी चाहती हैं कि उनका बच्चा जेड की तरह हो, क्योकि उन्हे जेड के साथ रहने में काफी मजा आता हैं।

गौरतलब है कि सिंगर-एक्ट्रेस सेलेना "स्पाई किड्स", "मॉन्टे कारलो", "प्रिंसेस प्रोटेक्शन प्रोगराम", "गेट वे" जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। 


Tags

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top