गूगल से पहले गुजरात में बन गई बिना ड्रायवर वाली कार

अमदाबाद। गूगल के बिना ड्राइवर की कार बनाने वाले प्रोजेक्ट से प्रेरित होकर गुजरात के दो वैज्ञानिकों ने वो कर दिखाया जिसें करने में गूगल को अभी 2 साल और लगेंगे। जी हां, इन दोनों वैज्ञानिकों ने गूगल से पहले ही खुद की डिजायन की हुई बिना ड्राइवर के चलने वाली कार बनाकर सबको चौंका दिया है। इतना ही नहीं बल्कि इन्होंने यह अनोखी कार महज 28 दिन के रिकॉर्ड समय में बनाई है।

इन्होंने बनाई है कार-
रिकॉर्ड समय में बिना ड्राइवर के चलने वाली कार बनाने वाले कौशल जैन और निरव देसाई है। दोनों ही गुजरात अमिराज कॉलेज ऑफ इंजिनियरिंग में असिस्टेंट प्रोफेसर है। यह कार मोबाइल फोन अथवा टेबलेट से ऑपरेट की जा सकती है।

इस तकनीक का किया इस्तेमाल-
गुजरात के इन दोनों प्रोफेसर्स ने बिना ड्राइवर चलने वाली इस कार को खुद ही डिजायन किया है। यह कार अपने आप स्टार्ट होती है, मुड़ती है और अपने आप गियर भी बदलती है। इसके लिए इस कार में हाई रेंज कैमरे और वीडियो स्ट्रीमिंग का उपयोग किया गया है। कार से कंम्यूनिकेशन के लिए 3जी वायरलैस सिस्टम उपयोग में लिया गया है। हालांकि इस का कॉमर्शियल वर्जन उतारा जाएगा या नहीं, इस बारें फिलहाल कुछ नहीं कहा गया है।


buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top