तुर्की सरकार ने दंगल के लिए आमिर खान को बुलाया

तुर्की सरकार का पर्यटन विभाग चाहता है कि आमिर खान उनके यहां आएं और अपना दंगल करें। अब आमिर खान पहलवान तो हैं नहीं, फिर क्या बात है कि तुर्की सरकार उन्हें दंगल के लिए बुला रही है।


दरअसल आमिर खान रेसलिंग पर बेस्‍ड अपनी नयी फिल्‍म 'दंगल' की शूटिंग करने वाले हैं। तुर्की सरकार चाहती है कि वो यह शूटिंग उनके यहां करें। ऐसा करने की वजह है कि तुर्की में आमिर और दंगल यानि कुश्‍ती दोनों बेहद पसंद किए जाते हैं. यही वजह कि तुर्की सरकार ने वादा किया है कि फिल्‍म की शूटिंग के लिए वहां की लोकल अथॉरिटीज पूरा सर्पोट देंगी. तुर्की में कुश्‍ती का एक तीन दिन का कुश्‍ती कार्निवाल होता है जिसमें जीतने वाले को बेस्‍ट रेसलर का अवॉर्ड भी दिया जाता है.

फिल्‍म 'दंगल' की कहानी महावीर सिंह नाम के रेसलर की लाइफ से इंस्‍पायर्ड है जिसमें आमिर महावीर का करेक्‍टर प्‍ले कर रहे हैं. महावीर अपनी दो बेटियों गीता और  बबिता को रेसलर बननाना चाहता है और उन्‍हें ट्रेंड करता है. इस दौरान वो समाजिक रूढ़ियों और पारिवारिक विरोध और दवाब का भी सामना करता है. फाइनली वो कामयाब होता है. उसकी एक बेटी गीता फोगट कामन वेल्‍थ गेम्‍स में गोल्‍ड मैडलिस्‍ट बनती है और दूसरी बबिता कुमारी सिल्‍वर मैडल जीतती है.

इस फिल्‍म के लिए कहा गया है आमिर ने करीब 20 किलो वजन बढ़ाया है. जबकि फिल्‍म में उनकी बेटियों का रोल प्‍ले करने के लिए एक्‍ट्रेसेज की तलाश जारी है. कहा जा रहा है कि 21 हजार लड़कियों के ऑडीशन हो चुके हैं और आमिर को एक भी पसंद नहीं आ रही. बहरहाल इस फिल्‍म में आमिर एक बहुत बड़ा जुआ खेल रहे हैं और फिल्‍म  में ट्रेडीशनल हीरो से अलग किस्‍म का रोल उन्‍हरेंने चुना है जो लवर ब्‍वॉय तो कहीं से नहीं हैं. फिल्‍म का डायरेक्‍शन नितेश तिवारी कर रहे हैं.  इसकी रिलीज डेट अभी डिक्‍लेयर नहीं की गयी है.

Tags

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top