
नई दिल्ली। फिल्म 'लंचबॉक्स' तो जरूर देखा होगा आपने... डब्बावाले की सर्विस को ही उस फिल्म में आधार बनाया गया है। फ्लिपकार्ट भी अब मुंबई के उन्हीं प्रसिद्ध डब्बावालों के साथ जुड़ गया है। अब ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी फ्लिपकार्ट ने मुंबई के डब्बावालों के साथ डिलीवरी का करार किया है। मुंबई के डब्बावालाओं की सर्विस दुनिया भर में मशहूर है। यह ऑफिस में लंच बॉक्स सही समय पर पहुंचाती है। फ्लिपकार्ट डब्बावालों की इसी विशेषता को अपने लिये उपयोग करना चाहती है।
फ्लिपकार्ट के सह संस्थापक और सीइओ, सचिन बंसल ने ट्विटर पर इस बारे में घोषणा किया। उन्होंने कहा, 'यह टाइ-अप मुंबई में बेहतर डिलीवरी करेगा।' उन्होंने यूट्यूब पर एक वीडियो भी शेयर किया। इस वीडियो में डब्बावालाओं के एक ग्रुप को दिखाया गया है। इस वीडियो में डब्बावाले कह रहे हैं कि वे फ्लिपकार्ट की डिलीवरी को सुनिश्चित करेंगे और डिलीवरी में 125 साल के निपुणता को लाएंगे।
शुरुआती दौर में डब्बावाले फ्लिपकार्ट डिलीवरी हब से शिपमेंट लेंगे और उन्हें कस्टमर्स को डिलीवर करेंगे। ये डिलीवरी अभी प्रीपेड ऑर्डर के लिए होगी और सेलर्स के साथ डब्बावालों का संपर्क नहीं होगा। आगे जाकर डब्बावालों को कैश ऑन डिलीवरी के शिपमेंट के लिए जोड़ा जाएगा।
उल्लेखनीय है कि हार्वर्ड बिजनेस स्कूल ही एकलौती ऐसी जगह है जहां डब्बावालाओं पर अध्ययन किया गया। इस अध्ययन से यह बात सामने आयी कि डब्बावालाओं के सर्विस में खामियां काफी कम है, 6 मिलियन में एक हो सकता है।
मुंबई में डब्बावाला कि सर्विस काफी विश्वस्त ब्रांड है। इसका बेहतरीन डिलीवरी सिस्टम काफी अच्छा रहा है।