इरफ़ान का इंतज़ार हुआ ख़त्म

मुंबई। संजीदा भूमिका निभाने के लिए जाने जाने वाले अभिनेता इरफान खान 'पीकू' सरीखी फिल्म करके खुश हैं। इसने रोमांटिक व हास्य शैली का स्वाद चखने की उनकी हसरत पूरी कर दी। इरफान अब और रोमांटिक फिल्में करना चाहते हैं। इसके लिए उन्हें सही पटकथा की दरकार है।

इरफान 'पान सिंह तोमर', 'द लंचबॉक्स', 'किस्सा' और 'गुंडे' जैसी फिल्मों में उनकी दमदार अदाकारी के लिए मशहूर हैं। उन्होंने कहा कि आप हमेशा चोट करने वाली फिल्में ही नहीं, बल्कि रोमांटिक फिल्में भी करना चाहते हैं। मैं भी रोमांटिक के साथ साथ हास्य भूमिकाएं करना चाहता था, लेकिन मैं सही पटकथा के इंतजार में था।

राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता इरफान ने कहा कि मुझे जब 'पीकू' की पटकथा मिली, तो मैं इसे करने को राजी हो गया क्योंकि इसमें रोमांस व हास्य दोनों है। इस फिल्म ने कहीं न कहीं पर्दे पर रोमांस के साथ हास्य भूमिका निभाने की मेरी तमन्ना पूरी की। शूजीत सरकार निर्देशित 'पीकू' आठ मई को रिलीज होगी।


Tags

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top