नई दिल्ली। नोकिया फोन चाहने वालों के लिए खुशखबरी है कि कंपनी एकबार फिर से मोबाइल फोन मार्केट में कूदने वाली है। कंपनी अपना नया स्मार्टफोन जल्द ही लॉन्च करने जा रही है। माइक्रोसॉफ्ट द्वारा अधिगृहण करने के बाद नोकिया का यह पहला अपना स्मार्टफोन है।
नोकिया टेक्नोलॉजीज का है ये स्मार्टफोन-
गौरतलब है कि नोकिया की डिवाइसेज एंड सर्विसेज डिविजन को माइक्रोसॉफ्ट ने खरीद लिया था। लेकिन नोकिया दूसरी डिविजन नोकिया टेक्नोलॉजीज इससे अलग रही है जिसके पास फोन बनाने के 10,000 से भी ज्यादा पेटेंट है। खबर है कि यही कंपनी माइक्रोसॉफ्ट के अलावा दूसरी कंपनी के साथ मिलकर अपना एंड्रॉयड स्मार्टफोन उतारने जा रही है।
2016 से पहले आएगा स्मार्टफोन-
नोकिया का नया स्मार्टफोन कंपनी के नोकिया एन1 टेबलेट के जैसा ही होगा। यह एंड्रॉयड ओएस पर आधारित जेड लॉन्चर ओएस पर करेगा। हालांकि इस नए नोकिया एंड्रॉयड स्मार्टफोन के अन्य फीचर्स और स्फेशिफिकेशंस का खुलासा अभी नहीं किया गया है।