किसी की चाहत इस कदर किसी के लिए होती है ये आज अभिनेत्री ऐश्वर्य से मिलने के बाद पता चला। ऐश्वर्ये चौबे सलमान खान की बहुत बड़ी फैन हैं, अपनी चाहत को इजहार करने के लिए उन्होंने कई पेंटिंग्स सलमान खान की बनाई और सजो के रखी हुई है।
मूलरूप से कश्मीर से ताल्लुकात रखने वाली अभिनेत्री अब पूरी तरह से मुंबई शहर में शिफ्ट हो चुकी है। ऐश्वर्ये इस वक्त सोनाक्षी सिन्हा के साथ फिल्म कर रही हैं और उनका कहना है कि सोनाक्षी के साथ काम करके उन्हें बहुत ही अच्छा अनुभव हो रहा हैं।
आज लगभग बॉलीवुड की हर एक अभिनेत्री सलमान की चाहने वाली है साथ ही उनकी दिली ख्वाइश भी होती है की वो सल्लू के साथ काम करे। ऐश्वर्य को लगता है की बॉलीवुड में काम कर के वो कही न कही सलमान के करीब आ चुकी है। अब दुरी कुछ ही दिनों की है।

सलमान बाकई खुशनसीब हैं, जिनकी लाइफ से एश्वर्या के जाने के बाद कभी उनसे मिलती जुलती स्नेहा उल्हाल मिल जाती हैं तो कैट के जाते हैं सिल्वर स्क्रीन पर जरीन खान जैसी एक्ट्रेस की दोस्ती नसीब हो जाती है।
सलमान की लाइफ में गर्लफ्रेंड और उन्हें चाहने वालो की कोई कमी नहीं हैं लेकिन इस बार भी दबंग को चाहने वाली का नाम एश्वर्य हैं। अब देखना ये होगा बड़े दिल वाले सलमान इस ऐश के लिए कितनी दरियादिली दिखाते हैं।