ये है दुनिया की सबसे सेक्सी एक्ट्रेस

लॉस एंजिल्स। एक्ट्रेस मिशेल कीगन को दुनिया की सबसे सेक्सी महिला चुना गया है। 'एफएचएम' मैगजीन ने एक पोल करवाया था, जिसमें कीगन को सबसे ज्यादा वोट मिले। अमेरिकन टीवी स्टार क्रिस को न्यूड वीडियो पर किया ब्लैकमेल 'कोरोनेशन स्ट्रीट' एक्ट्रेस को मैगजीन के सालाना पोल में सबसे पहला स्थान हासिल हुआ। 

इस पोल में उन्होंने केंडल जैनर और पिछले साल की विजेता जेनिफर लॉरेन्स को पीछे छोड़ा। दोनों को दूसरा और तीसरा स्थान हासिल हुआ। सुपरमॉडल कैट अपटन ने इस सूची में 14 स्थानों की बढ़ोतरी के साथ चौथा स्थान हासिल किया। वहीं नई ब्रिटिश एक्स फेक्टर होस्ट केरोलाइन फ्लैक को पांचवा स्थान मिला। 


फ्लैक साल 2012 में 48वें और साल 2013 में 70वें स्थान पर थीं। सिंगर एरिना ग्रेंड को छठा स्थान मिला है। अब इस एक्ट्रेस की न्यूड फोटो इंटरनेट पर हुईं वायरल! 'वोल्फ ऑफ वॉल स्ट्रीट' स्टार मार्गोट रॉबि को सातवां स्थान मिला। ल्यूसी मैकलेनबर्ग को इस बार भी आठवां स्थान मिला। एक्ट्रेस एमिलिया क्लार्क को नौवां और सुपरमॉडल कैली ब्रूक को इस बार दसवां स्थान मिला। ये 18वां मौका था जब ब्रूक इस पोल में शामिल हुई थीं। साल 2005 में उन्हें पहला स्थान मिला था। 


00000000000000000000000000000

Tags

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top