Priyanka chopra sings first bollywood song, PC new song,
आखिरकार प्रियंका चोपड़ा की आवाज के दीवानों को जिस मौके का इंतजार था वह आ ही गया. लंबे समय से इस बात का इंतजार किया जा रहा था कि प्रियंका चोपड़ा बॉलीवुड की किस फिल्म से अपने गायिकी को हिंदी सिनेमा में लाएंगी. यह राज खुल गया है.
प्रियंका जोया अख्तर की 'दिल धड़कने दो' में पहली बार किसी बॉलीवुड फिल्म में गाना गाती नजर आएंगी. इसके लिए उन्हें फरहान अख्तर ने मनाया है. वे टाइटल ट्रैक 'दिल धड़कने दो' को गा रही हैं. इस गाने को फरहान और प्रियंका ने मिलकर गाया है.
प्रियंका बताती हैं, 'इस गाने और फिल्म में अपनी आवाज देने की मेरे पास कई वजहे थीं. इस गाने को मैंने फरहान के साथ गाया है. फरहान हमेशा से वह शख्स रहे हैं, जिन्होंने मुझ पर अपने म्यूजिक करियर को गंभीरता से लेने के लिए दबाव बनाया है. उनके साथ गाना वाकई कमाल है. फिल्म से जुड़ी हर बात कमाल है चाहे वह एक्टिंग हो या फिर गायकी. यह वाकई कमाल है कि मेरी आवाज सिर्फ मुझ पर ही नहीं बल्कि शेफाली और अनुष्का पर भी नजर आएगी.' फिल्म 5 जून को रिलीज हो रही है.