उदयपुर। बिग बॉस सीजन 5 की प्रतिभागी एक मॉडल को हवस का शिकार बनाया गया है। मामला उदयपुर की एक होटल का है, जहां पर कमरे में सो रही मॉडल के साथ जबरन दुष्कर्म किया गया है। मॉडल का आरोप है कि जब वह होटल के कमरे में सो रही थी तभी कमरे में घुसकर उसके साथ रेप किया गया।
मॉडल को सुबह पता चला कि नींद में उसके साथ रेप हुआ है। मामले का पता चलने पर अंबामाता थाना पुलिस मौके पर पहुंची है। उदयपुर पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस जानने में जुटी है कि यह होटल के कर्मचारी हैं या बाहर के लोगों ने इसे अंजाम दिया।
यह मॉडल कैलेंडर की लॉन्चिंग के लिए उदयपुर पहुची थीं। यह मॉडल बिग बॉस 5 में अपने बर्ताव को लेकर खासी चर्चा में थी। शो से बाहर आने के बाद इस मॉडल ने कई खुलासे भी किए थे। होटल में इस तरह की घटना होना काफी हैरान करनेवाली है। वारदात के बाद मॉडल सदमे हैं। मॉडल के अनुसार रात को वो फोटो शूट के बाद होटल लौटी थी, आधी रात को उसके उसके कमरे में घुसकर किसी ने इस वारदात को अंजाम दिया।