सिक्किम विश्वविद्यालय ने प्रोफ़ेसर, एसोसिएट प्रोफ़ेसर, सहायक प्रोफ़ेसर और गैर शैक्षणिक पदों पर नियुक्ति के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए हैं. योग्य और इच्छुक अभ्यर्थी 30 अप्रैल 2015 तक निर्धारित प्रारुप के माध्यम से ऑन लाइन आवेदन कर सकते हैं.
महत्त्वपूर्ण तिथियाँ
ऑन लाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि : 30 अप्रैल 2015
पदों का विवरण
पदों के नाम
प्रोफ़ेसर: 25पद
एसोसिएट प्रोफ़ेसर:40पद
सहायक प्रोफ़ेसर:16पद
पुस्तकालय अध्यक्ष: 01पद
पुस्तकालय उप अध्यक्ष: 01पद
इंटरनल ऑडिट ऑफिसर: 01 पद
अधिशासी अभियंता: 01पद
सहायक पुस्तकालय अध्यक्ष: 02पद
इनफोर्मेसन साइंटिस्ट:01पद
जन संपर्क अधिकारी:01पद
व्यक्तिगत सचिव:01पद
सहायक:02पद
व्यक्तिगत सहायक:02पद
प्रोफेसनल सहायक:01पद
वरिष्ठ तकनीकी सहायक:02पद
सेमी प्रोफेसनल सहायक:02पद
सुरक्षा पर्यवेक्षक:01पद
सुरक्षा निरीक्षक:01पद
तकनीकी सहायक:01पद
फार्मासिस्ट:01पद
प्रयोगशाला सहायक:01पद
पुस्तकालय सहायक:02पद
यूडीसी:01पद
एलडीसी:01पद
चालक:02पद
कुक:01पद
एमटीएस:01पद
पुस्तकालय परिचारक:02पद
प्रयोगशाला परिचारक:02पद
किचिन परिचारक:01पद
पात्रता मानदंड शैक्षणिक योग्यता
प्रोफ़ेसर: अभ्यर्थी सम्बंधित विषय में पीएचडी के साथ मेधावी छात्र हो/या समकक्ष / उसी के अनुरूप उच्च कोटि का प्रकाशन का कार्य किया हो/किसी विश्वविद्यालय से प्रमाणित कम से कम दस किताबों के प्रकाशन के साथ रिसर्च में संलग्न रहा हो/शोध/ नीतिगत प्रपत्र सूचीबध्ध किये हों/ या अनेकों आइएएसबीएन / आइएसएसएन जर्नल्स या किताबों का प्रकाशन कार्य किया हो.
एसोसिएट प्रोफ़ेसर: अभ्यर्थी सम्बंधित विषय में पीएचडी के साथ शैक्षिक कार्य का अच्छा अनुभवी या समकक्ष हो.
सहायक प्रोफ़ेसर:अभ्यर्थी किसी भारतीय विश्वविद्यालय या अधिकृत विदेशी विश्वविद्यालय से से 55% अंकों के साथ परा स्नातक हो, सम्बंधित विषय में किसी विश्वविद्यालय से प्रमाणित अच्छा शैक्षिक अनुभव रखता हो.
पुस्तकालय अध्यक्ष: अभ्यर्थी पुस्तकालय विज्ञान/सूचना विज्ञान/ डॉक्यूमेटेसन में 55% अंकों के साथ परा स्नातक हो या समकक्ष हो.
उप पुस्तकालय अध्यक्ष:अभ्यर्थी पुस्तकालय विज्ञान/सूचना विज्ञान/ डॉक्यूमेटेसन में 55% अंकों के साथ परा स्नातक हो या समकक्ष बी ग्रेड हो. साथ ही अच्छा शैक्षिक अनुभव रखता हो.
इंटरनल ऑडिट ऑफिसर:अभ्यर्थी ऑडिटऔर एकाउंट सेवाओं में जीपी 6600 पीबी:3( 15600:39100) नियमित तीन साल का अनुभव रखता हो.
अधिशासी अभियंता:अभ्यर्थी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से सिविल इंजीनियरिंग में डिग्री रखता हो.
सहायक पुस्तकालय अध्यक्ष: अभ्यर्थी पुस्तकालय विज्ञान/सूचना विज्ञान/ डॉक्यूमेटेसन में 55% अंकों के साथ परा स्नातक हो या समकक्ष बी ग्रेड हो.कम्प्यूटर युक्त पुस्तकालय के ज्ञान के साथ अच्छा शैक्षिक अनुभव रखता हो.
इनफोर्मेसन साइंटिस्ट: अभ्यर्थी ने मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संसथान से बीई/बीटेक(सीएसई/आईटी) किया हो.
जन संपर्क अधिकारी:अभ्यर्थी किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 55% अंकों के साथ परा स्नातक हो./समकक्ष हो.पत्रकारिता में डिप्लोमा धरी को वरीयता दी जायगी.
व्यक्तिगत सचिव: अभ्यर्थी किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक हो .
सहायक: अभ्यर्थी किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक हो
व्यक्तिगत सहायक: अभ्यर्थी किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक हो .
प्रोफेसनल सहायक:अभ्यर्थी पुस्तकालय विज्ञान में परा स्नातक हो.
वरिष्ठ तकनीकी सहायक:अभ्यर्थी ने मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संसथान से एमसीए/एमएससी कम्प्यूटर विज्ञान/आईटी किया हो/ अभ्यर्थी को सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट में दो साल का अनुभव हो.या ईआरपी किया हो .
सेमी प्रोफेसनल सहायक: अभ्यर्थी पुस्तकालय विज्ञान में स्नातक हो.
सुरक्षा पर्यवेक्षक:अभ्यर्थी किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से 10+2 पास हो.
सुरक्षा निरीक्षक:अभ्यर्थी किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से 10+2 पास हो.
तकनीकी सहायक:अभ्यर्थी आईटी और कम्प्यूटर एप्लीकेसन के साथ स्नातक हो
फार्मासिस्ट: अभ्यर्थी किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से 10+2 पास हो.
प्रयोगशाला सहायक: अभ्यर्थी ने प्रयोगशाला प्रबंधन में डिप्लोमा/इंस्ट्रुमेंटेसन किया हो. अभ्यर्थी के पास होर्टीकल्चर/जूलोजी/केमिस्ट्री/ज्योलोजी/ज्योग्राफी/एन्थ्रोपोलोजी/मनोविज्ञानमें प्रमाणपत्र हो.
पुस्तकालय सहायक: अभ्यर्थी किसी शिक्षण संसथान से स्नातक के साथ पुस्तकालय का अनुभवी हो. पुस्तकालय विज्ञान में सर्टिफिकेट रखने वाले व विश्वविद्यालय में कार्य करने का अनुभव रखने वाले को वरीयता दी जाएगी.
यूडीसी – अभ्यर्थी किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से स्नातक पास हो.
एलडीसी: अभ्यर्थी किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से 10+2 पास हो.
चालक: अभ्यर्थी अभ्यर्थी किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से 10 पास हो.
कुक : अभ्यर्थी अभ्यर्थी किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से 8th पास हो.
एमटीएस: अभ्यर्थी अभ्यर्थी किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से 10 पास हो.
पुस्तकालय परिचारक: अभ्यर्थी किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से 10+2 पास हो. पुस्तकालय विज्ञान में सर्टिफिकेट और शैक्षिक संसथान के पुस्तकालय में कार्य करने वाले को वरीयता दी जायगी.
प्रयोगशाला परिचारक : अभ्यर्थी अभ्यर्थी किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से 10+2 पास हो.अभ्यर्थी को (मैक्रोबायालोजी/ जूलोजी) की प्रयोगशाला में कार्य करने का अनुभव हो .प्रयोगशाला प्रबंधन में डिप्लोमा/इंस्ट्रुमेंटेसन सर्टिफिकेट और शैक्षिक संसथान कार्य करने वाले को वरीयता दी जायगी.
किचिन परिचारक : अभ्यर्थी अभ्यर्थी किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड :8th पास हो.
चयन प्रक्रिया: अभ्यर्थियों का चयन विभागीय परीक्षा और साक्षात्कार केअधर पर किया जायेगा.
आवेदन कैसे करें – योग्य एवं अनुभवी अभ्यर्थी 30 अप्रैल 2015 से पहले निर्धारित प्रपत्र पर ऑन लाइन आवेदन कर सकते हैं .