मुंबई। विराट कोहली के लिए इन दिनों अनुष्का का प्यार तमाम मुश्किलें खड़ी कर रहा है। वर्ल्डकप के दौरान मिली हार का ठीकरा लोगों ने विराट की आशिकी पर थोपा। अनुष्का शर्मा को इस मैच में जितनी हाइट नहीं मिली उससे कहीं ज्यादा सोशल दुलत्तियां खानीं पड़ीं। लोगों ने अभी भी विराट का पीछा नहीं छोड़ा है। अब विराट के कपड़ों को लेकर मजाक बनाया जा रहा है।
भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली से लगता है इन दिनों सोशल मीडिया के लोग खफा हैं। इसी के चलते हाल के दिनों में वे लगातार इनके निशाने पर हैं। वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में हार के लिए विराट और उनकी गर्लफ्रैंड अनुष्का शर्मा का जमकर मजाक उड़ाया गया था। अब ताजा मामला विराट के कपड़ों को लेकर उड़े मजाक का है।
सोशल मीडिया पर लोगों ने लिखा कि, विराट कोहली अपनी गर्लफ्रैंड अनुष्का शर्मा की पैंट पहनते हैं। दरअसल हाल ही में आईपीएल फ्रैंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की स्पॉन्सर मोबाइल कंपनी के एक फोन की लॉन्चिग के मौके पर विराट ने जो पैंट पहन रखी थी वह उनके टखने के बराबर थी। लेकिन जब वे खड़े हुए तो वह टखने से ऊपर हो गई।
इसके बाद तो विराट कोहली की इस पैंट को लेकर सोशल मीडिया पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई। गौरतलब है कि विराट की खुद की क्लोदिंग लाइन भी है जो उन्होंने पिछले साल लॉन्च की थी।