Neetu Agarwal absconding,red wood smuggling issue of neetu agarwal
चंदन तस्करी मामले में शामिल होने को लेकर पुलिस ने तेलुगू अभिनेत्री नीतू अग्रवाल के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
पुलिस को पता चला है कि अभिनेत्री के बैंक खाते से एक चंदन तस्कर के खाते में बड़ी रकम ट्रांसफर की गई थी. नीतू 'प्रेमा प्रायाणाम' में अभिनय कर चुकी हैं. कुरनूल पुलिस ने पिछले हफ्ते नीतू के लिव-इन साथी मस्तान वली को हिरासत में लेने के बाद उसकी तलाश शुरू कर दी. कुरनूल के पुलिस अधीक्षक ए.रवि कृष्णा के अनुसार, नीतू के खिलाफ गुरुवार को रुद्रवरम पुलिस थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है.
एक पुलिस अधिकारी ने बताया, 'हमने नीतू के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. हमारी जांच में यह बात सामने आई है कि उन्होंने अपने बैंक खाते से एक तस्कर को बड़ी रकम ट्रांसफर की थी.' इंसपेक्टर श्रीनिवासलु की अध्यक्षता वाली एक पुलिस टीम नीतू को गिरफ्तार करने के लिए गुरुवार को हैदराबाद गई, लेकिन उनके घर पर ताला लगा मिला.