मुंबई. बड़े परदे पर अपनी पहचान बना चुके सुशांत सिंह राजपूत को एक बार फिर उनकी गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे ने थप्पड़ जड़ दिया।
कहा जा रहा है कि सुशांत और अंकिता 22 अप्रैल को रात में पार्टी के लिए मुंबई के एक क्लब में गए हुए थे। पार्टी में सुशांत ने काफी ड्रिंक्स ले रखी थी। इस दौरान उन्होंने फिमेल फ्रेंड्स के साथ डांस करना शुरू कर दिया। जिससे अंकिता बेहद चिढ़ गई। उन्होंने सुशांत को कंट्रोल में करने की कोशिश भी की, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। जब बात आगे बढ़ गई तो उन्होंने सुशांत को पब्लिकली तमाचा मार दिया।
ये पहला मौका नहीं है जब अंकिता ने ऐसा किया हो, कुछ साल पहले भी उन्होंने यश स्टूडियो में सुशांत को तमाचा मार दिया था। हालांकि बाद में अंकिता ने पब्लिकली इस बात से इनकार कर दिया।
गौरतलब है कि सुशांत और अंकिता पांच साल से ज्यादा वक्त से लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे हैं। बीच-बीच में दोनों की शादी की खबरे भी सुर्खियों में बनी रही। बता दें कि टीवी एक्ट्रेस अंकिता ने जीटीवी के पॉपुलर शो 'पवित्र रिश्ता' में लीड रोल निभाया था। वहीं, सुशांत भी टीवी की दुनिया में काम करने के बाद अब बॉलीवुड में अपने कदम मजबूती से जमा चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 'काई पो छे', 'शुद्ध देशी रोमांस' और 'डिटेक्टिव ब्योमकेश बख्शी' में अपनी अदाकारी की छाप छोड़ी।