lakme fashion week 2015
अजमेर लैक्मे फैशन वीक समर सीजन में इस बार अजमेर के चार फैशन डिजाइनिंग के स्टूडेंट्स ने भाग लिया। 18 से 21 मार्च तक चले इस शो में शहर की गौरल श्रेया, भावना शर्मा, जगप्रीत कौर और निशा मोटवानी ने भाग लिया।
शहर के डिजाइनिंग इंस्टीट्यूट आईएनआईएफडी की स्टूडेंट निशा ने फैशन वीक में द सोर्स स्टॉल में अपना मेल डिजाइनर वियर डिस्प्ले किया। इसके अलावा जगप्रीत, भावना बैक स्टेज मैनेजर और गौरल ने इंप्लीमेंटेशन टीम में काम किया।