Srk raees,srk shoot of raees, red chillies raees,
यशराज बैनर की 'फैन' के शूट में व्यस्त शाहरुख की एक अन्य महत्वपूर्ण फिल्म फ्लोर पर जा चुकी है। ये है फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी के बैनर की 'रईस' जिसमें शाहरुख के साथ नवाजुद्दीन सिद्दीकी की भूमिका है। शाहरुख भी सह-निर्माता हैं। फिल्म के कई हिस्सेदारों ने पहले दिन के शूट की जानकारी दी। रितेश ने लिखा, 'दिन की एक खबर ये रही कि हमने रईस का पहले दिन का शूट खत्म कर लिया।' निर्देशक राहुल ढोलकिया ने ट्वीट किया, '28 सेटअप, 400 से ज्यादा बैकग्राउंड डांसर्स पहले दिन! क्या शुरुआत है! सभी का शुक्रिया।'
शुक्रवार को शूट में हिस्सा न ले सके शाहरुख ने ट्वीट किया, 'राहुल ढोलकिया सॉरी, डे वन पर मौजूद नहीं रह सका। जल्द ही तुम्हे जॉइन करूंगा। एक्सेल और रेड चिलीज़ की रईस शुरू हो चुकी है। कास्ट और क्रू को ऑल द बेस्ट।'
फिल्म में शाहरुख की हीरोइन पाकिस्तानी अदाकारा माहिरा खान हैं। इसकी कहानी गुजरात में स्थित है। आधार शराबबंदी को बताया जाता है। बताया ये भी जाता है कि शाहरुख के करियर की ये बेहद अलग भूमिका होगी। फिल्म की प्लानिंग तकरीबन दो साल से चल रही थी।