कोलकाता पुलिस ने एक नामी कॉलेज के पार्ट टाइम प्रोफेसर को पड़ोसियों पर एयरगन से छर्रे मारने के आरोप में गिरफ्तार किया है.
पड़ोसियों का आरोप है कि बीते तीन सालों में प्रोफेसर छिपकर एयरगन से हमला करता था, जिससे हमलावर की पहचान नहीं हो पाती थी, लेकिन अब पुलिस ने कड़ी निगरानी के बाद प्रोफेसर को एयरगन से सात पड़ोसियों पर हमला करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है.
अंग्रेजी अखबार द इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक, पुलिस ने प्रोफेसर मनोजीत पॉल को छानबीन के बाद गिरफ्तार कर लिया है. पॉल के पास से एयरगन और कुछ छर्रे भी बरामद किए हैं. पुलिस ने बताया कि पॉल पड़ोसियों से बदला लेने के लिए ऐसा करता था. बीते तीन सालों में कोलकाता के उपेन बनर्जी रोड इलाके से एयरगन से छर्रे मारने की शिकायतें आती थीं.
पुलिस इस मामले में आरोपी प्रोफेसर तक जासूसों की मदद और कड़ी निगरानी के बाद पहुंच पाई.