एक और सस्ता और धांसू फोन आपके बजट मे पढ़िए

नई दिल्ली। अमरीकन कंपनी इनफोकस ने एकबार फिर बजट स्मार्टफोन मार्केट में नए हेंडसेट के साथ धावा बोला है। कंपनी ने अपना नया स्मार्टफोन Infocus M330 लॉन्च किया है। इससे पहले कंपनी ने Infocus M2 4999 रूपए की कीमत में उतारा था। इनफोकस का यह नया हेंडसेट माइक्रोमैक्स यूरेका, जियाओमी रेडमी नोट2, एसुस जेनफोन2 तथा मोटोरोला मोटो ई को जबरदस्त टक्कर देने वाला है। इसे 9999 रूपए की कीमत में लाया गया है तथा बिक्री 10 अप्रैल से शुरू हो रही है।

फेबलेट जैसी स्क्रीन और जबरदस्त कैमरे-
Infocus M330 स्मार्टफोन में 5.5 इंच की बड़ी डिस्पले स्क्रीन दी गई है। इसके अलाव इसमें 13 मेगापिक्सल कैमरा एलईडी फ्लैश के साथ पीछे तथा 8 मेगापिक्सल कैमरा आगे की तरफ दिया गया है। इसके अलावा इसमें सोनी एक्मोर आर सेंसर, ब्लू ग्लास फिल्टर तथा एफ2.2 अपार्चर स्पीड जैसे कैमरा फीचर्स दिए गए हैं। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 4.4 किटकैट ओएस पर काम करता है।

शानदार प्रोसेसिंग और बड़ी बैटरी-
इनफोकस के इस स्मार्टफोन में 1.7 गीगाहर्त्ज ऑक्टाकोर प्रोसेसर, 2 जीबी रैम तथा 16 जीबी इंटरनल मेमोरी दिए गए हैं। इससे इसकी प्रोसेसिंग स्पीड जबरदस्त है। कंपनी ने इस 3जी स्मार्टफोन में 3100 एमएएच की बैटरी दी है।

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top