sania mirza pregnant, sania mirza latest news, sania mirza news in hindi, sania mirza hindi news,
नई दिल्ली। टेनिस सनसनी सानिया मिर्जा इन दिनों अपने करियर के पीक पर हैं। टेनिस विमेंस डबल्स रैंकिंग में टॉप पर पहुंचीं सानिया के क्रिकेटर पति शोएब मलिक ने ट्विटर पर खुलेआम ऐलान कर दिया कि वो उनके सबसे बड़े फैन हैं।
सोशल मीडिया पर हुए सवाल-जवाब सेशन में शोएब मलिक ने हिंट दिया कि उनके घर जल्द ही किलकारियां गूंज सकती हैं।
सानिया जब से नंबर-1 बनी हैं तबसे ही पूरे देश में उनकी वाहवाही हो रही है। उनके पति मलिक ने कहा कि सानिया ने भारत ही नहीं पाकिस्तान का भी मान बढ़ाया है। सानिया की नजर में शोएब उनके सबसे बड़े फैन हैं। ट्विटर पर शोएब मलिक ने फैंस को उनके सवालों का जवाब दिया। जब एक फैन ने पूछा कि हम चाचू कब बनेंगे जिसपर शोएब का जवाब था- जल्द ही, इंशाअल्लाह!