smartphone track by google map,if u lost your smartphone how would u find location, find my phone service by google
पल भर को अगर आपका स्मार्टफोन कहीं इधर-उधर हो जाए तो खलबली सी मच जाती है। गूगल ने इस समस्या का हल निकालते हुए एक ऐसी तकनीक इजाद की है जो आपको गुम हुए स्मार्टफोन जानकारी देती है।
इस तकनीक का इस्तेमाल भी बेहद आसान बनाया गया है। कोई भी एंड्रॉयड फोन यूजर डेस्कटॉप पर गूगल सर्च का इस्तेमाल कर यह काम कर सकता है।
गूगल ने एक ब्लॉग पोस्ट में कहा है कि यूजर्स को बस गूगल सर्च बार में 'Find my phone' टाइप करना होगा और आपका स्मार्टफोन गूगल मैप पर ट्रैक हो जाएगा और फोन की लोकेशन आपको दिखाई देगी।
डेस्कटॉप पर गूगल सर्च में Find my phone टाइप करने से पहले आपको यह सुनिश्चित करना होगा कि आप डेस्कटॉप पर उसी गूगल आईडी से लॉगइन हो, जो आपने स्मार्टफोन रजिस्टर्ड कर रखी है।
यानि डेस्कटॉप और स्मार्टफोन दोनों पर एक ही जीमेल अकाउंट खुला होना चाहिए।
इतना ही नहीं गूगल सर्च में जाकर 'Find my phone' टाइप करना लोकेशन ट्रैक करने के साथ-साथ आप फोन पर रिंग भी कर सकते हैं। आप जब रिंग बटन पर क्लिक करेंगे तो गूगल आपके स्मार्टफोन पर लगातार पांच मिनट तक घंटी बजाएगा। इस तरह आप आसानी से फोन तलाश सकते हैं।
गूगल की इस सेवा का इस्तेमाल करने से पहले यह सुनिश्चित कर लें कि आपके स्मार्टफोन में GPS एक्टिव है। गूगल की यह सर्विस तभी कारगर है जब आपके स्मार्टफोन का GPS ऑन हो।
इतना ही नहीं फोन की चोरी होने पर यूजर्स इस फीचर के जरिए उसे लॉक कर डाटा नष्ट कर सकते हैं।