सिल्वर स्क्रीन पर हमेशा अपने चुलबुले, बोल्ड और दिलकश अंदाज के लिए पहचानी जाने वाली बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्री परवीन बॉबी की आज 66वीं बर्थ एनिवर्सरी है. परवीन बॉबी को ऐसी अभिनेत्री के तौर पर याद किया जाता है जो परंपरागत ढर्रे पर चलने के बजाय अपने बोल्ड और खास अंदाज से बॉलीवुड की ग्लैमरस गर्ल बन गई. 4 अप्रैल 1949 को गुजरात के जूनागढ़ में एक मध्यम वर्गीय मुस्लिम परिवार में जन्मी परवीन बॉबी ने रहस्यमय जीवन जिया. उनकी जिन्दगी हमेशा तन्हाई में बीती और मौत भी गुमनाम मिली. जानिए एक नजर में बॉलीवुड की इस सदाबहार अदाकारा की जिंदगी की कुछ खास और अनसुनी बातें....
परवीन बॉबी ने अपने करियर की शुरुआत बतौर मॉडल की थी. उन दिनों वह अहमदाबाद यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कर रही रही थीं. उसी दौरान प्रसिद्ध निर्माता निर्देशक बीआर इशारा की नजर उन पर पड़ गई. उस वक्त उन्होंने मिनी स्कर्ट पहनी हुई थी और हाथ में सिगरेट था. इशारा उनके इस लुक से इतने प्रभावित हुए कि अपनी फिल्म चरित्र में उनको साइन कर लिया.
...और इस तरह बतौर अभिनेत्री परवीन बॉबी की 1973 में रिलीज फिल्म चरित्र से बॉलीवुड में एंट्री हो गई. इस फिल्म में परवीन के अपोजिट क्रिकेटर सलीम दुर्रानी थे. हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई. लेकिन इसके बाद परवीन बॉबी ने पीछे मुड़कर नहीं देखा.
फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री के बाद परवीन के वेस्टर्न लुक ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा. इसके बाद उनकी फिल्म आई धुएं. यही समय था जब वह डैनी डोंगजप्पा को अपना दिल दे बैठीं. हालांकि यह अफेयर ज्यादा दिनों तक नहीं चला.
1975 में रिलीज फिल्म दीवार में परवीन बॉबी को एक बार फिर से अमिताभ बच्चन के साथ काम करने का मौका मिला. इस फिल्म में परवीन बॉबी ने बोल्ड किरदार निभाकर दर्शकों के दिल में एक खास जगह बना ली.
1977 में मनमोहन देसाई के डायरेक्शन में बनी फिल्म अमर अकबर एंथोनी में एक बार फिर परवीन बॉबी को अमिताभ बच्चन के साथ काम करने का मौका मिला. परवीन बॉबी की यह फिल्म भी सुपरहिट रही.
इस बीच परवीन बॉबी ने काला पत्थर और सुहाग जैसी सुपरहिट फिल्मों में शशि कपूर के साथ काम किया. 1981 में परवीन बॉबी ने कालिया, क्रांति और आहिस्ता-आहिस्ता जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम किया. 1982 में रिलीज फिल्म नमक हलाल परवीन बॉबी के करियर की एक और सुपरहिट फिल्म साबित हुयी.
इस फिल्म में परवीन बॉबी का निभाया किरदार ग्रे शेड्स लिये हुये था. बावजूद इसके परवीन बॉबी के लाजवाब अभिनय ने दर्शकों का दिल जीत लिया.
अमिताभ बच्चन के साथ परवीन ने करीब आठ फिल्मों में काम किया और दर्शकों ने उनकी जोड़ी को खूब पसंद किया.
परवीन बॉबी के करियर की पहली सुपरहिट फिल्म थी मजबूर. 1974 में रिलीज इस फिल्म में परवीन बॉबी को अमिताभ बच्चन के साथ काम करने का मौका मिला.
बॉलीवुड में शुरुआती दिनों में ही परवीन बॉबी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहीं. अपने करीब तीन साल के करियर में परवीन को तीन आदमियों के साथ जोड़ा गया और बदकिस्मती से तीनों शादीशुदा थे. शादीशुदा लोगों की ओर झुकाव रखने की वजह से परवीन को इंडस्ट्री में अलग नजरों से देखा जाता था.
अपनी दूसरी ही फिल्म धुएं के दौरान वह डैनी डोंगजप्पा को अपना दिल दे बैठीं. हालांकि यह अफेयर ज्यादा दिनों तक नहीं चला. डैनी से हुए ब्रेकअप ने परवीन को काफी दर्द पहुंचाया.
महेश और परवीन बॉबी का अफेयर भी खूब चर्चाओं में रहा. दोनों का अफेयर तीन साल तक चला. खबरें थी कि दोनों लिव इन में थे लेकिन इस प्यार को मंजिल नहीं मिली. कबीर बेदी के साथ भी परवीन लिव इन में रहीं.
जीवन भर सच्चे प्यार को तरसती रही परवीन बॉबी 22 जनवरी 2005 को मुंबई के जुहू स्थित अपने फ्लैट में मृत पाई गईं. परवीन के घर के बाहर दूध के पैकेट और अखबार पिछले दो दिनों से पड़े हुए थे. बताया जाता है कि परवीन बॉबी की मौत 20 जनवरी को ही हो गई थी.
परवीन डायबिटीज़ और पैर की बीमारी गैंगरीन से पीड़ित थीं, जिसकी वजह से उनकी किडनी और शरीर के कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया था.