आर्म्स एक्ट मामले में बुधवार को अभिनेता सलमान खान जोधपुर की अदालत पहुंचे. सुनवाई के बाद कोर्ट ने भले ही मामले में सलमान को सारे सबूत लेकर 4 मई को उपस्थित होने के लिए कहा, लेकिन इस दौरान एक समय ऐसा भी आया जब सलमान के जवाब ने हर किसी को मुग्ध कर दिया.
जानकारी के मुताबिक, कार्यवाही के दौरान जज ने सलमान से पूछा कि आपकी जाति क्या है? इस पर सलमान खान ने कहा, 'इंडियन'. जज ने कहा कि ये कोई जाति नहीं हुई. इस पर सलमान बोले कि फिर वह हिंदू-मुसलमान हैं. जज ने तब सवाल किया, ये कैसे? सलमान ने कहा, 'मेरे पिता मुसलमान हैं और मां हिंदू.'
दिलचस्प यह है कि कोर्ट ने सलमान से जाति को लेकर यह सवाल दो बार किया, जबकि सलमान ने दोनों ही बार यही जवाब दिया. कोर्ट में पेश होने के दौरान सलमान सामान्य थे, लेकिन जब तारीख का मसला आया और कोर्ट ने सलमान के वकील ने मांग को खारिज करते हुए जल्दी की तारीख दी तो सलमान हल्के तनाव में दिखे.
कोर्ट मे सलमान के इस जवाब की चर्चा ट्विटर पर भी खूब छाई रही.