cheating with Bluetooth, cheating during exam ,
छत्तीसगढ़ के रायपुर में गत 13 अप्रैल को हुई एसएससी परीक्षा में एक छात्र ब्लूटूथ डिवाइस के सहारे नकल करता हुआ पकड़ा गया। ये छात्र ब्लूटूथ के जरिए परीक्षा केंद्र के बाहर खड़े अपने साथी से प्रश्नों के उत्तर पूछ रहा था।
इससे पहले दिल्ली और हरियाणा इलाके में यह गिरोह एक तरह से एक्सपोज हो चुका है। वहां सेंटरों में अतिरिक्त सख्ती बरती जा रही है। उन सेंटरों में पर्चा लीक कराने वाला फाॅर्मूला और नकल का फंडा फेल होने के कारण अब नया तरीका अपनाया जा रहा है।
 हर छात्र की चेकिंग होगी
एक्जाम में ऐसे डिवाइसों के इस्तेमाल के बारे में मुझे भी पता चला है। इसके मद्देनजर व्यापमं भी अब हर एक्जाम में परीक्षार्थी की चेकिंग और गहराई से करेगा। सेंटरों पर जिन आॅब्जर्वरों की ड्यूटी लगाई जाएगी, उन्हें निर्देश दिए जाएंगे कि वह हर परीक्षार्थी की चेकिंग करें। यही नहीं, सेंटर परिसर में किसी को खड़े हाेने की इजाजत नहीं होगी।
आलोक चौबे, एक्जाम कंट्रोलर, व्यापमं