ऑफिस जाने से पहले आपने घंटों समय लगाकर खुद को तैयार किया पर ऑटो या बस में बैठने के बाद, ऑफिस पहुंचते-पहुंचते आपके बाल बिलकुल उलझ गए, चेहरा चिपचिपा हो गया और लिपस्टिक fade हो गई. ऐसे में आप क्या करेंगी जिससे ऑफिस में भी आपका लुक पूरे दिन पर्फेक्ट रहे और आप लगें एक सुपरस्टार की तरह.
इसके लिए आपको जरूरत है तो बस इन 6 प्रॉडक्ट्स और आपके 10 मिनट की. और फिर देखें कि कैसे पूरे दिन आप पाएंगी एक पर्फेक्ट लुक. तो आप भी जानिए इन प्रॉडक्ट्स को जो आपके लुक को बनाए रखने के लिए आपके work desk पर होने चाहिए.
1. Shine Spray
आपके बाल अच्छे से बंधे हैं और अपनी जगह पर भी हैं फिर भी उनमें न कोई शाइन है और न ही कुछ नयापन और 10 मिनट के अंदर आपकी client के साथ मीटिंग भी है. ऐसे में आपको जरूरत है एक अच्छे shine spray की जो न सिर्फ आपके बालों की dullness खत्म करेगा बल्कि उन्हें एक नया लुक भी देगा.
खरीदें: Tigi Bedhead Headrush Shine Mist, Rs 2522
2. Dry Shampoo
जब आपके बाल McDonalds के बर्गर से ज़्यादा चिपचिपे लगें तो ड्राय शैम्पू को अपने बालों पर स्प्रे करें और इन्हें इनका wavy effortless texture मिलने तक इंतज़ार करें. ये आपके dull बालों में जान डालकर उन्हें ऐसा बनाएगा जिससे देखने वालों को लगेगा कि जैसे आपने अभी-अभी शैम्पू किया हो.
खरीदें: B Blunt Back to Life Dry Shampoo, Rs 550
3. Facial Wipes
हर लड़की के पर्स और वर्क डेस्क पे ये जरूर होने चाहिए. क्या पता आपका मेकप कब आपको धोखा दे दे और आपके चेहरे को खूबसूरत बनाने की जगह और खराब कर दे. इसलिए कभी-कभी अपने चेहरे को इनसे साफ करें ताकि ये आपके चेहरे की गंदगी को हटा कर उन्हें एक फ्रेश लुक दे.
खरीदें: The Body Shop Vitamin E Facial Cleansing Wipes, Rs 500
4. Hand Cream
फटे और सूखे elbows और ankles किसे बुरे नहीं लगते? खासकर तब जब आप अपने बॉस को कोई जरूरी प्रेजेंटेशन दे रही हो या किसी client से मिलने गई हो तो अपनी सूखी हथेलियों की वजह से हाथ मिलाने में हिचकिचाहट हुई हो. ऐसे में आपको जरूरत है एक अच्छे hand cream की जिसमे हो खुशबू भी.
खरीदें: Neutrogena Norwegian Formula Hand Cream, Rs 300
5. Solid Perfume
दिन काफी सुहावना है पर ज़्यादा पसीने की वजह से आपका लिए ये दिन और दिनों की तरह ही लगता. अगर ऐसा है तो आप हमेशा perfume की छोटी बोतल अपने साथ रखें. बस जरूरत पड़ने पर इसे अपनी कलाई पर स्प्रे करें और पाए एक बेहतरीन खुशबू. गर्मियों में solid perfume एक बेस्ट ऑप्शन है. इसकी खासियत है कि इसे बस rub करने की जरूरत पड़ती है और इसकी बोतल टूटती भी नहीं.
खरीदें: L'OccitanePivoine Flora Solid Perfume, Rs 690
6. Hydrating Mist
आपकी कोई ज़रूरी मीटिंग होने वाली है और वॉशरूम में जाकर आपको अपने चिपचिपे चेहरे को साफ करने का टाइम नहीं तो आपको जरूरत है एक अच्छे hydrating mist की. इसे बस आप चेहरे पर स्प्रे कर लें. Mist आपके आपके चेहरे को grease-free और hyderated रखेगा और आपको देगा बिलकुल फ्रेश लुक.
खरीदें: Forest Essentials Facial Tonic Mist Panchpushp, Rs 650