Pooja mishra rape case,pooja mishra rumors, Pooja mishra MMS, Pooja mishra sexy,

बिग बॉस सीजन 5 की कंटेस्टेंट रह चुकीं पूजा मिश्रा ने उदयपुर के अंबामाता पुलिस स्टेशन में अपने साथ हुए यौन उत्पीड़न का केस दर्ज कराया है। पूजा ने मंगलवार रात एक होटेल में अपने साथ हुई छेड़छाड़ को लेकर दो अज्ञात लोगों के खिलाफ यह मामला दर्ज कराया है।
डीएसपी गोपाल सिंह भाटी ने कहा है कि यह मामला आईपीसी की धारा 354 के तहत दर्ज कर लिया गया है। गौरतलब है कि पूजा वहां अपने ऊपर फीचर्ड एक कैलेंडर को लॉन्च करने के उद्देश्य से पहुंचीं थीं और वह रानी रोड स्थित एक होटेल में ठहरीं थीं।
हालांकि, दर्ज रिपोर्ट में पूजा ने यह भी कहा है कि वह उन लोगों को पहचान नहीं पाईं, लेकिन उन्हें लगता है कि सोनाक्षी सिन्हा, उनकी मां पूनम सिन्हा, ईशा कोप्पिकर और वेणुगोपाल धूत जैसे लोग उनके खिलाफ कुछ साजिश रच रहे हैं और उन्होंने ही इन लोगों को मेरे खिलाफ उकसाया है। पूजा ने इस मामले का बखान करते हुए मीडिया से कहा कि ये लोग उन्हें पिछले 10 सालों से परेशान कर रहे हैं और उनके खिलाफ षड्यंत्र रच रहे हैं और मैं जहां भी वह जाती हैं, ये उनका पीछा करते हैं।
पूजा का आरोप है कि होटेल में उनके खाने में किसी ने कुछ मिला दिया था, जिसके बाद वह गहरी नींद में चली गईं थीं। उनका कहना है कि जब सुबह वह जगीं तो उन्हें यह एहसास हुआ कि उनके साथ किसी ने कुछ छेड़छाड़ की है। वह तुरंत रिपोर्ट दर्ज न करा कर, सीधे एयरपोर्ट पहुंच गईं। वहां जाने के बाद वह वापस उस होटेल में लौटीं। अंबामाता पुलिस स्टेशन के सर्कल इंस्पेक्टर जितेन्द्र आंचलिया ने कहा, 'मॉडल ने जूलरी और कैश चोरी होने का भी आरोप लगाया है। उन्होंने आरोप लगाया है कि वे अज्ञात लोग उनके कमरे में घुसकर न केवल उनके साथ छेड़छाड़ की, बल्कि कीमती सामान पर भी हाथ साफ किया है।'