क्या आप जानते हैं दुनिया की पहली वेबसाइट का नाम

 क्‍या आप जानते हैं कि दुनिया की पहली वेबसाइट कौन सी थी। यदि नहीं तो हम आपको बता देते हैं। दुनिया की पहली वेबसाइट http://info.cern.ch/ hypertext/ WWW/ TheProject.html थी। जिसे 6 अगस्‍त, 1991 को पब्लिश किया गया था।

इस वेबसाइट को वर्ल्‍ड वाइड वेब के निर्माता टिम बर्नर्स ली ने बनाया था। बर्नर एक यूरोपीय संगठन सीईआरएन (यूरोपियन ऑर्गनाइजेशन फॉर न्‍यूक्लियर रिसर्च) के लिए काम करते थे।

इस पहली वेबसाइट में वेब पेज, खुद की वेबसाइट और वेब सर्वर बनाने के तरीके के बारे में बताया गया था।

हालांकि यह वेबसाइट अब एक्टिवेट नहीं है, फिर भी हम आपको इसकी एक कॉपी इस खबर में दिखा रहे हैं। इस कॉपी को 1992 में बनाया गया था।

आपको बता दें कि सबसे पहला वेब ब्राउजर भी टिम बर्नर्स ली ने ही बनाया गया था जिसका नाम था वर्ल्‍डवाइडवेब (WorldWideWeb)। इस ब्राउजर में अपने समय के हिसाब से काफी अच्‍छा ग्राफिकल इंटरफेस दिया गया था।

इसमें इमेज तो दिखती ही थीं साथ ही साउंड, एनिमेशन और मूवीज दिखाने की सुविधा भी थी।

पहला वेब सर्वर भी टिम बर्नर्स ली द्वारा ही स्‍थापित किया गया था, जिसका नाम सीईआरएन एचटीटीपीडी (CERN HTTPd) था।



buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top