Deepika wish to eat banarsi food, deepika on piku shoot
मुंबई। बॉलीवुड डिंपल गर्ल दीपिका पादुकोण को इन दिनों बनारसी चाय की चुस्की लेने में मशगूल है। दरअसल, दीपिका इन दिनों फिल्म "पीकू" में काम कर रही है। शुजीत सरकार के निर्देशन में बनी फिल्म "पीकू" में दीपिका के अलावा अमिताभ बच्चन, इरफान खान की भी अहम भूमिका है।
हाल ही में फिल्म की टीम शूटिंग के सिलसिले में बनारस पहुंची। इन एक्टर्स की कुछ ख्वाहिश अधूरी रह गई। एक्टर्स चाहते थे वो बनारस की सड़कों पर टहलने निकले, स्थानीय लोगों से मिलकर उनसे बातचीत कर सके जबकि दीपिका चाहती थी कि वो फेमस बनारसी थाली का स्वाद चखें।
दीपिका ने कहा यह यात्रा मेरे लिए बेहद धार्मिक रही। मैं पहली बार बनारस गई थी मुझे काफी सुकून मिला। इरफान और मैं रेलवे स्टेशन के अहाते में कुछ देर टहले। हमारा लोकेशन शिफ्ट किया गया, क्रू ने हमसे कहा कि कार के अंदर बैठे रहें ,पर हम कुछ देर घूमना चाहते थे। हम पांच से सात मिनट तक चले इस दौरान एक चाय वाला मिला तो वहीं पेड़ की छांव के नीचे हम बैठ गए और चाय की चुस्की ली।