Comedy nights with kapil show updations, comedy nights with kapil with his baby, modeling career of sumona chakravati

उत्तर प्रदेश से की है सुमोना ने पढ़ाई
मुंबई में रहनेवाली सुमोना ने लोरेटो कॉन्वेंट स्कूल लखनऊ, उत्तर प्रदेश और हीरानंदानी फाउंडेशन स्कूल, मुंबई से स्कूलिंग की है। उन्होंने मुंबई के जय हिन्द कॉलेज से ग्रैजुएशन किया है। उनके परिवार में पिता, मां के अलावा एक छोटा भाई है। पिता, श्रीलंका में कार्यरत हैं। 1997 से उनका परिवार मुंबई में रह रहा है।
आमिर के साथ कर चुकी हैं काम
कम ही लोग जानते होंगे कि सुमोना चक्रवर्ती बॉलीवुड के मि. परफेक्शनिस्ट यानी आमिर खान के साथ काम कर चुकी हैं। उन्होंने साल 1999 में आमिर, अनिल कपूर और मनीषा कोइराला स्टारर 'मन' में बतौर चाइल्ड एक्ट्रेस काम किया है। उस वक्त उनकी उम्र मात्र 12 साल थी और 6वीं क्लास में पढ़ाई कर रही थीं।
कई सीरियल्स में कर चुकी हैं काम
वर्तमान में 'कॉमेडी नाइट्स...' में कपिल की ऑनस्क्रीन वाइफ का किरदार निभा रहीं सुमोना कई टीवी सीरियल्स में काम कर चुकी हैं। दूरदर्शन पर 'कब क्यों कैसे' (2009), जी टीवी पर 'कसम से' (2006-2009), बिंदास पर 'सुन यार चिल मार' (2007 ), स्टार प्लस पर 'कस्तूरी' (2007-2009), और सोनी एंटरटेनमेंट चैनल पर 'बड़े अच्छे लगते हैं' (2011-2014), जैसे कुछ शानदार शोज में वे नजर आ चुकी हैं। वैसे वे एक्टिंग के साथ-साथ मॉडलिंग के लिए भी जानी जाती हैं।