एक्टर खान की मुश्किलें कम होती नजर नहीं आ रही हैं। 2002 में हुए 'हिट ऐंड रन' केस का सामना कर रहे सलमान के खिलाफ अब गाली-गलौज व मारपीट करने पर केस भी दर्ज कर लिया गया है। कोर्ट के आदेश पर हुई यह कार्रवाई सलमान के बॉडीगार्ड के खिलाफ भी की गई है।
करप्शन के खिलाफ काम करने वाले कार्यकर्ता रविंद्र द्विवेदी के कथित आरोप पर अंधेरी कोर्ट ने सलमान और उनके बॉडीगार्ड विशाल पर एफआईआर दर्ज करने के लिए एयरपोर्ट पुलिस को आदेश दिया था। द्विवेदी ने दोनों पर गाली देने, मारपीट करने और डॉक्युमेंट्स छीनने का आरोप लगाया था।
एयरपोर्ट पुलिस के सीनियर इंस्पेक्टर आर.सी. नागभिरे ने बताया कि पिछले साल 4 नवंबर को भ्रष्टाचार निर्मूलन समिति के सदस्य रविंद्र मूरत द्विवेदी जब जेट एयरवेज की मुंबई-दिल्ली फ्लाइट से दिल्ली जा रहे थे, तब सलमान खान और उनके बॉडीगॉर्ड ने कथित रूप उन्हें मारा-पीटा, उनसे गाली-गलौज की और उनसे जरूरी दस्तावेज छीन लिए।
द्विवेदी यह शिकायत लेकर एयरपोर्ट पुलिस स्टेशन गए, तो पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करने से मना कर दिया। इस पर उन्होंने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। मामले की सुनवाई के बाद अंधेरी कोर्ट के जज ए.डी. लोखंडे ने पुलिस से एफआईआर दर्ज करने को कहा।
मुंडे के निधन से जुड़े थे दस्तावेज
द्विवेदी ने कहा कि वे अपने साथ बीजेपी नेता गोपीनाथ मुंडे के निधन संबंधी कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज ले जा रहे थे, जिन्हें वे सरकार को देना चाहते थे। विमान में ही सलमान खान और उनके बॉडीगार्ड विशाल ने उनसे ये दस्तावेज छीन लिए।