अक्षय कुमार अपने अलग अंदाज के लिए बॉलीवुड में मशहूर हैं. इस बार भी उन्होंने कुछ खास कर दिखाया, अपनी आने वाली फिल्म 'गब्बर इज बैक' के प्रमोशन के लिए अक्षय ने मुंबई की सड़कों पर ऑटो रिक्शा की सवारी की.
अक्षय को ऑटो की सवारी करते देख आस पास से गुजरने वाले लोग अपने फेवरेट स्टार को देखकर अचंभित रह गए. अक्षय इस ऑटो में अकेले ही नहीं थे बल्कि इस फिल्म में उनके साथ लीड रोल अदा कर रही श्रुति हासन ने भी ऑटो सवारी का लुत्फ उठाया. यही नहीं अक्षय कहीं भी ऑटो से उतरे नहीं बल्कि उन्होंने मीडिया को चलते ऑटो में ही इंटरव्यू दिया. अक्षय कुमार और श्रुति हासन को अपने ऑटो में बैठाकर मुंबई की सड़कों की सैर करवाने वाला ऑटो ड्राइवर भी खुश हो गया.
इसके अलावा सलमान खान भी कई बार रात को ऑटो में सफर करने के लिए जाने जाते हैं.
अक्षय कुमार स्टारर फिल्म 'गब्बर इज बैक' 1 मई 2015 को रिलीज होने जा रही है.