डेटिंग करने से पहले इसे जरूर पढ़ लें

हर महिला के दिमाग में पुरुष को डेटिंग करते वक्त कुछ संकोच, कुछ सवाल होते हैं जिन्हें जानना बहुत जरूरी होता है, क्योंकि यही बातें तय करती हैं कि कहीं आप किसी गलत आदमी के साथ तो डेटिंग नहीं कर रहीं। रिश्तों की गहराई और उनकी खुशी के लिए एक दूसरे को जानना बहुत जरूरी है। यहां आपको पुरुषों के ऐसे ही कुछ नेचर के बारे में बताएंगे जिन्हें जानने के बाद आप आसानी से फैसला ले सकती हैं कि आप सही पुरुष को डेट कर रही हैं या गलत।

1. हमेशा अपने बारे में सोचने वाला पुरुष
पुरुष को अपनी ही तरह महिलाओं की इच्छा का भी सम्मान करना चाहिए। उनकी प्राथमिकताओं को समझना चाहिए, लेकिन अगर पुरुष इसमें किसी भी तरह की अनदेखी कर रहा है तो इसका मतलब आप गलत पुरुष के साथ डेटिंग कर रही हैं। ऐसी स्थिति में पुरुष हर वक्त अपनी ही बात मनवाने की कोशिश करता है। ये कई बार लड़ाई-झगड़े का कारण बनता है।

2. दिखावा करना
किसी भी चीज़ का दिखावा बहुत ज्यादा देर तक नहीं किया जा सकता और खासकर रिश्तों में तो बिल्कुल भी नहीं। लेकिन पुरुष को डेट करते वक्त किसी भी महिला को अगर बातों में, पहनावे में दिखावा करने की जरूरत पड़ रही है, तो सावधान हो जाएं, क्योंकि ये संकेत है कि वो पुरुष आपके दिखावे से प्यार करता है, न कि आप जैसी हैं उस रूप से।

3. हमेशा चिपके रहना
वैसे तो ज्यादातर पुरुष इस बात की शिकायत करते हैं कि महिलाएं हर वक्त ये चाहती हैं कि पुरुष उनके पास ही रहें, उन्हें एक मिनट के लिए भी छोड़कर कहीं न जाएं, लेकिन अगर पुरुष ऐसा करता है, तो समझ जाएं कि डेटिंग करने वाला पुरुष आपका सही पार्टनर नहीं है। क्योंकि रिश्ता चाहे कैसा भी क्यों न हो, उसमें स्पेस होना बहुत जरूरी है।

4. परिवार और दोस्तों से मिलाना
जिस भी पुरुष के साथ डेटिंग करें, उसे अपने दोस्तों और परिवार के सदस्यों से जरूर मिलवाएं। अगर आप उनके साथ लॉन्ग टर्म रिलेशन चाहती हैं तो और अगर कोई भी पुरुष इस बात से इनकार करता है, तो ये संकेत है कि रिश्ता ज्यादा दिनों तक नहीं चल सकता।

5. आपको नहीं सुनते
जब कोई पुरुष किसी महिला की बातों को इग्नोर करे और सिर्फ अपनी ही बातों को महत्व दे, तो समझ जाना चाहिए कि वो पुरुष आपके काबिल नहीं है। आप अपनी फीलिंग्स और भावनाएं उनसे शेयर करने की सोच रही हैं, लेकिन वो आपको इग्नोर कर अपने दोस्तों की बातें करने लगे, तो इसका मतलब साफ है कि उन्हें आपसे कोई मतलब नहीं। तो ऐसे पुरुषों से तौबा ही करें।

6. वो आपके साथ अपना भविष्य तय नहीं कर पा रहे
पुरुष और महिला एक दूसरे को डेट करते वक्त ही अपना फ्यूचर प्लान करने लगते हैं, लेकिन जब ऐसा न हो रहा हो तो समझ जाना चाहिए कि इस रिश्ते में कुछ कमी है। रिश्ते को लेकर आपसी समझ होनी बहुत जरूरी है। हो सकता है कि वो एक अच्छे इंसान हों, लेकिन वो पूरी ज़िंदगी आपके साथ बिताना चाहते हैं, यह ज़रूरी नहीं।

7. वो आपको पूरी तरह से खुश नहीं रख पाते
किसी पुरुष के साथ आप अपनी जिंदगी बिताना चाहती हैं, लेकिन उसके साथ होने पर आपको वो खुशी नहीं मिल रही जिसकी आपको चाहत है, तो ये संकेत करता है कि वो पुरुष आपके लायक नहीं।

8. कोई शौक और आदतें नहीं
ऐसा कम ही होता है कि किसी पुरुष को किसी चीज़ का शौक या कोई खास इंटरेस्ट न हो। पुरुषों को स्पोर्ट्स का शौक तो होता ही है भले किसी और चीज़ का हो या न हो। लेकिन अगर उसे किसी भी चीज़ का शौक नहीं है, उनकी जिंदगी का कोई मकसद नहीं, तो महिलाओं को सतर्क हो जाना चाहिए कि उनकी लाइफ में आगे क्या हो सकता है।

9. वो बच्चों के बारे में बात करना पसंद नहीं करते
आप उनसे बेहद प्यार करती हैं, लेकिन जब भी आप उनके बच्चों या फिर रिलेशनशिप को लेकर कोई सीरियस टॉपिक उठा लेती हैं, तो उन्हें गुस्सा आ जाता है और आप दोनों में दूरियां बनने लगती हैं। इसका यही मतलब है कि वो इस रिश्ते को लेकर सीरियस नहीं हैं। ऐसे में दूरियां बनाना ही सही है।


buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top