एक पॉनसाइट के संचालक ने एक लड़के को एक लेपटॉप इसलिए गिफ्ट किया ताकि वो आराम से उसकी साइट का लुत्फ उठा सके। साइट संचालकों का कहना है कि हमने इस लड़के की खुशियां लौटाईं हैं जबकि कुछ अन्य लोगों का कहना है कि यह अपनी साइट के प्रमोशन का नया तरीका है।
हुआ यूं कि
एक लड़का घरवालों से छुपकर पॉर्न साइट देख रहा था. उस साइट पर अश्लील तस्वीरें देखते-देखते उसे अपनी माँ के आने का आभास हुआ. अपने इस आभास के पुख़्ता होते ही उसने उस साइट को बंद करने की कोशिश की. लेकिन, हैंग होने की वजह से वह साइट बंद नहीं कर पाया. उसकी पोल खुल जाने की घबराहट में उसने अपने लैपटॉप के स्क्रीन को ही तोड़ दिया. तब तक उसकी माँ वहाँ पहुँच चुकी थी. हालांकि, उसकी माँ के सामने डैनज़ैल माइकेल नामक उस लड़के की पोल नहीं खुली.
माँ के जाने के बाद डैनज़ैल को अपने पास अपना लैपटॉप ना होने का दुखद अहसास हुआ. कड़वी सच्चाई से परेशान डैनज़ैल ने अपनी व्यथा ट्विटर पर अपने ट्वीट के जरिये बयाँ कर दी. इस ट्वीट के साथ उसने अपनी टूटे लैपटॉप की तस्वीर भी साझा कर दी. कुछ ही समय में इस ट्वीट को अनेकों बार रीट्वीट किया गया.
13,000 बार रीट्वीट होने के कारण तस्वीर युक्त यह ट्वीट पॉर्न साइट चलाने वालों तक भी पहुँची. इस ट्वीट को पढ़ पॉर्न साइट के संचालकों ने डैनज़ैल को नया लैपटॉप देने का निर्णय लिया. पॉर्नसाइट के संचालकों का यह निर्णय जहाँ डैनज़ैल के लिये खुशियाँ देने वाला साबित हो सकता है, वहीं यह ग्राहकों के प्रति संचालकों की निष्ठा को भी दर्शाता है.
हालांकि, इस सच्चाई से भी इंकार नहीं किया जा सकता है कि आजकल मुनाफ़ा कमाने वाले व्यवसाय मालिक अपने-अपने धंधों के तेजी से प्रसार और ग्राहकों की संख्या बढ़ाने के लिये इस तरह के उपायों से नहीं चूकती हैं. अगर ऐसा है तो पॉर्न साइट अपनी इस युक्ति में सफल मानी जा सकती है।