ये है सेल्फी के टशन का नया स्टाइल

सेल्फी के दीवाने तो सारी दुनियावाले हैं, लेकिन आजकल दिल्लीवालों ने आजकल सेल्फी खींचकर टशन दिखाने का नया तरीका सेल्फी स्टिक के तौर पर निकाला है। यही वजह है कि सीपी से लेकर मेट्रो स्टेशन और हिस्टोरिकल मोन्यूमेंट्स तक पर दिल्लीवाले यंगस्टर्स सेल्फी स्टिक की मदद से अपनी बेहतरीन सेल्फी खींचते नजर आ रहे हैं। बेशक, फोन से सेल्फी लेने में आपको एक लिमिट फॉलो करनी होगी, लेकिन सेल्फी स्टिक से लॉन्ग शॉट वाली सेल्फी का टशन दिख रहा है। आजकल फेसबुक, टि्वटर और वॉट्स ऐप जैसी सोशल साइट्स पर भी लॉन्ग शॉट वाली सेल्फी खूब देखने को मिल रही हैं।

क्या फोटो आ रहे हैं बॉस
सीपी में सेल्फी स्टिक से फोटोग्राफी का मजा ले रहे डीयू फर्स्ट इयर स्टूडेंट विवेक सिंह की मानें, तो सेल्फी का टशन तो हम फ्रेंड्स पहले से दिखा रहे थे, लेकिन सेल्फी स्टिक के बाद तो मजा आ गया है। विवेक बताते हैं, 'अभी तक हम जब सेल्फी लिया करते थे, तो लिमिटेड लोग ही आ पाते थे, क्योंकि हाथ में लेकर फोन ज्यादा दूर नहीं जा पाता था। इसके अलावा, पीछे का बैकग्राउंड भी अच्छी तरह नहीं दिखता था। लेकिन अब सेल्फी स्टिक की मदद से पूरे ग्रुप का एक साथ फोटो खिंच जाता है, बल्कि पीछे का बैकग्राउंड भी पूरा दिखता है। सेल्फी स्टिक से इतने बढ़िया फोटो आ रहे हैं कि एक बार को यकीन नहीं होता।'

हॉलिडे सीजन में कमाल
हाल ही में आई एक रिपोर्ट के मुताबिक इस साल क्रिसमस और न्यू इयर हॉलिडे सीजन के दौरान सेल्फी स्टिक का कमाल खूब देखने को मिला। यंगस्टर्स से लेकर फैमिली क्लास तक सेल्फी का इस्तेमाल करते नजर आए। हाल ही में अपनी फैमिली के साथ विंटर ब्रेक में गोवा घूम कर आईं खुशबू अरोड़ा ने बताया, 'अभी तक हम लोग फोटोग्राफी के लिए एचडी कैमरा और सेल्फी के लिए फोन यूज कर रहे थे। लेकिन हमारे ग्रुप का एक बंदा सेल्फी स्टिक लाया था। जब हमने उसके लिए फोटो देखे, तो दिल खुश हो गया। फिलहाल इस ट्रिप पर तो हमने उसकी स्टिक से ही फोटो खींचे, लेकिन दिल्ली लौटने के बाद मैंने एडवांस में अगले ट्रिप के लिए सेल्फी स्टिक खरीद ली है।'

2 हजार से है शुरुआत
अगर आप ब्रैंडेड पर भरोसा करते हैं, तो मोबाइल स्टोर समेत कई और इलेक्ट्रानिक आइटम बेचने वाले स्टोर्स सेल्फी स्टिक की शुरुआत 2 हजार रुपए की रेंज से है। वहीं अगर आप लोकल मार्केट में ट्राई करें, तो आपका काम एक-डेढ़ हजार में भी बन सकता है। सेल्फी स्टिक के रेट उसकी लंबाई और क्वालिटी पर डिपेंड करते हैं। फोल्डेबल सेल्फी स्टिक की लंबाई अनफोल्ड होने के बाद 4 फीट तक भी हो सकती है। वहीं कुछ सेल्फी स्टिक पर आप मोबाइल फोन के अलावा कैमरा लगाकर भी कैमरा सेल्फी खींच सकते हैं। जाहिर है, ज्यादा फैसिलिटी के लिए आपको ज्यादा दाम चुकाने होंगे।

Tags

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top