नई दिल्ली। इस फोटो में बॉलीवुड के 3 स्टार्स हैं। एक को तो सभी जानते हैं, लेकिन 2 और कौन कौन हैं। यदि जानना है तो पढ़ते जाइए, युवा भास्कर डॉट कॉम
बॉलीवुड की फैशन क्वीन सोनम कपूर ने अपने ट्विटर अकाउंट से दो तस्वीरें शेयर की हैं. यह तस्वीर उन्होनें 10 अप्रैल को 'सिब्लिंग डे' के मौके पर की. दोनों ही तस्वीर में सोनम कपूर की पूरी फैमिली को देखा जा सकता है.
एक तस्वीर में खूबसूरत सोनम और उनकी बहन रिया मम्मी-पापा की गोद में नजर आ रही हैं. सोनम अपनी मां की गोद में बेहद क्यूट लग रही हैं वहीं रिया अपने पापा की गोद में खूब जम रही हैं.
इस मौके पर अनिल कपूर और उनकी पत्नी सुनिता कपूर भी बेहद खुश दिख रहे हैं. तस्वीर में सोनम कोई गिफ्ट लिए हुए नजर आ रही हैं. पापा की प्यारी बिटिया सोनम कैमरे को पोज देती हुईं भी दिख रही हैं.
वहीं दूसरी तस्वीर में सोनम के भाई हर्षवर्धन कपूर घोड़े की सवारी कर रहे हैं. घोड़े की सवारी के साथ-साथ हर्षवर्धन तीर-कमान भी संभालते हुए नजर आ रहे हैं. सोनम के भाई और अनिल कपूर के बेटे हर्षवर्धन तस्वीर में खूब जम रहे हैं.
![]() |
अनिल कपूर से चिरंजीव हर्षवर्धन |
आपको बता दें कि सोनम कपूर सूरज बड़जात्या की फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो' में सलमान के साथ काम कर रही हैं.
डायरेक्टर सूरज बड़जात्या की फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो' में सलमान खान, सोनम कपूर के अलावा नील नितिन मुकेश, स्वर भास्कर और अरमान कोहली मुख्य भूमिका में है. फिल्म इसी साल दिवाली पर रिलीज होगी.