बॉलिवुड के महानायक अमिताभ बच्चन को आज पद्म विभूषण अवॉर्ड से नवाजा गया है। दिल्ली में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के हाथों उन्हें यह सम्मान से सम्मानित किया गया है। इस खास अवरस पर ऐश्वर्या और अभिषेक बच्चन भी वहां मौजूद थे। गौरतलब है कि अमिताभ बच्चन को साल 1984 में पद्म श्री और 2001 में पद्म भूषण अवॉर्ड से नवाजा जा चुका है।
बॉलिवुड के बीते जमाने के सुपर स्टार दिलीप कुमार के लिए भी पद्मविभूषण सम्मान की घोषणा की गई, लेकिन पिछले कुछ महीनों से बीमार चल रहे दिलीप कुमार यह अवॉर्ड लेने के लिए यहां खुद उपस्थित नहीं हो सके।
अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर भी इस बात की जानकारी दी थी कि वह राष्ट्रपति भवन में आज होने वाले इस अवॉर्ड सेरिमनी के रिहर्सल में व्यस्त हैं। गौरतलब है कि यह अमिताभ के परिवार के लिए सातवां पद्म सम्मान है। सबसे पहले उनके पिता हरिवंश राय बच्चन को पद्म श्री और पद्म भूषण से नवाजा गया। इसके बाद अमिताभ को मिला पद्मश्री सम्मान और फिर पद्म भूषण सम्मान। फिर उनकी पत्नी जया बच्चन को पद्म श्री और उसके बाद ऐश्वर्या राय को मिला था पद्म श्री का सम्मान।
इस खास मौके का जिक्र करते हुए अपने ब्लॉग पर अमिताभ बच्चन ने उस जगह के बारे में भी कहा लिखा था, जहां यह पुरस्कार वितरित किया गया है। उन्होंने लिखा है कि मैं कई मौकों पर इस ऐतिहासिक अशोक हॉल में आ चुका हूं।