रांची/ झारखंड| जी हां, झारखंड की राजधानी रांची अब मुंबई की माफिक दौड़ लगाने को पूरी तरह से आतुर है. रांची में कई मौके पर फैशन शो का आयोजन हो चुका है और अब रांची में फैशन डिजायनिंग के क्षेत्र में एक बड़ा कार्यक्रम इंडिया सेशन-2 हो रहा है.
यह आयोजन एस एस मीडिया हब के तत्वावधान में हो रहा है जिसमें झारखंड से सभी कॉलेज एवं फैशन इंस्टीच्यूट के छात्र-छात्राएं हिस्सा ले सकते हैं. जानकारी देते हुए जिमी मॉडल ग्रुप के निदेशक जिमी गुप्ता ने बताया कि इंडिया सेशन-2 कार्यक्रम में जाने माने फैशन कोरियोग्राफर और स्टायलिश दिल्ली से सैंडी लारमा रांची आ रहे हैं.
इस कार्यक्रम में जिमी मॉडल ग्रुप भी सहयोग कर रहा है. इस आयोजन में रांची के कुछ मॉडल को रैम्प पर उतरने का मौका मिलेगा. साथ ही उन्हें फैशन की दुनिया की बारिकींयां भी बताई जाएगी. इस कार्यक्रम में एस एस मीडिया हब के निदेशक रणधीर सिंह भी मौजूद रहेंगे.