जाने माने बेहतरीन एक्टर नाना पाटेकर का कहना है कि वह एक साथ बहुत सारी फिल्में नहीं करना चाहते, क्योंकि वह लालची नहीं हैं. उन्होंने कहा उन्हें आलीशान बंगले और लग्जरी कार खरीदने की चाह नहीं है.
सोच समझकर फिल्में चुनने वाले नाना ने कहा, जब भी कोई मेरे पास फिल्म की कहानी लेकर आता है, तो मैं खुद से सवाल पूछता हूं कि मैं यह फिल्म क्यों करना चाहता हूं? मैंने बहुत पैसा कमा लिया है, शोहरत कमा ली है, तो अब और कितना चाहिए. मैं लालची नहीं हूं.'
नाना ने कहा, 'मैं बहुत सारी फिल्म नहीं करना चाहता हूं, क्योंकि मुझे बड़ी कारें नहीं चाहिए और न ही मुझे बंगला बनाना है.' नाना जल्द ही आने वाली फिल्म 'वेलकम बैक' में नजर आएंगे. अपने करियर में सीरियस और कॉमेडी दोनों ही तरह के रोल अदा करने वाले नाना ने इस फिल्म के बारे में कहा, 'यह अच्छी फिल्म है और मुझे इसमें काम करके मजा आया. निर्देशक अनीस बज्मी की 'वेलकम बैक' में अनिल कपूर, जॉन अब्राहम, परेश रावल, श्रुति हासन और शाइनी आहूजा भी अहम रोल में नजर आएंगे.