हाल ही में एक बार फिर आदित्य रॉय कपूर और श्रद्धा कपूर के बीच नजदीकियां बढ़ने की खबरें सामने आई थीं, मगर श्रद्धा कपूर ने इस तरह की खबरों को सिरे से खारिज कर दिया है और उन्होंने ऑदित्य रॉय कपूर के साथ रिश्ते को दोस्ती का नाम दे दिया है!
आदित्य के बारे में श्रद्धा ने कहा कि 'आशिकी 2' की शूटिंग के दौरान उनके साथ एक खास रिश्ता कायम हो चुका है और यह रिश्ता लंबे समय तक कायम रहेगा। इसके साथ ही जब श्रद्धा ने 'एक विलेन' फिल्म के डायरेक्टर मोहित सूरी के बारे में पूछा गया तो इसके जवाब में भी उन्होंने कहा कि वह भी उनके अच्छे दोस्त हैं।
मालूम हो कि श्रद्धा और मोहित के बीच नजदीकियों की खबरें भी सामने आई थीं। मगर श्रद्धा ने इन दोनाें के साथ रिश्ते को दोस्ती का नाम दे दिया है। वैसे आदित्य के साथ 'आशिकी 2' की शूटिंग के दौरान श्रद्धा के प्यार की खूब जोर-शोर से चर्चा हुई थी।