मुंबई। बॉलीवुड की जानी मानी अभिनेत्री ऐश्वर्या रॉय और अनिल कपूर की अभिनेत्री पुत्री सोनम कपूर मिलकर लाखों लोगों की धडक़न बढ़ाने की तैयारी में नजर आ रही हैं। जी हां सोनम और एश्वर्या दुनिया के प्रतिष्ठित कांस फिल्म समारोह में रेड कार्पेट पर चलकर अपनी खुबसूरती से दुनिया में अपने जलवे बिखेरने के लिए तैयार हैं।
68वें कान इंटरनेशनल फिल्म समारोह में रेड कारपेट पर वापसी कर सकती है। ये दोनों ऐश्वर्या और कपूर 12 दिन चलने वाले उत्सव में कॉस्मेटिक ब्रांड लोरियल के ब्रांड ऐम्बैसडर के रूप में अपना किरदार निभायेगी।
लोरियल की तरफ से ट्विटर पर जानकारी दी गई है कि अगर आप कान्स 2015 के रेड कारपेट पर ऐश्वर्या राय बच्चन और सोनम कपूर को वापसी करने में सफल रहे है तो हम इससे बहुत खुश है, तो आपको इसके लिए रीट्वीट करना चाहिए। ऐश्वर्या और सोनम दोनों के प्रतिनिधियों ने भी बहुत जाचं की थी कि 13 से 24 मई तक इस इंटरनेशनल फिल्म उत्सव में होने वाले कान फेस्टिवल में दोनों अभिनेत्रियां बहुत अच्छी परर्फोमेंस दे सकती है।