मुंबई. जब से शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा का नाम आईपीएल विवाद ने उछला है, तब से फूंक-फूंक कर कदम रख रही हैं। हाल ही में एक ज्वेलरी स्टोर की लॉन्चिंग के दौरान शिल्पा ने आईपीएल पर चुप्पी साधी।
हालांकि, राज कुंद्रा इसके बारे में बात करना चाहते थे, लेकिन शिल्पा ने उन्हें रोक दिया और कहा कि वे इस आईपीएल पर कुछ न बोलें।
कुछ पत्रकारों ने शिल्पा और उनके पति को खूब उकसाने की कोशिश की, लेकिन दोनों ने आईपीएल से संबंधित सवालों पर कुछ नहीं कहा और वहां से चलते बने। खैर, शिल्पा मीडिया से भले ही कुछ न कहें, लेकिन ट्विटर का जरिए वे बराबर अपनी टीम राजस्थान रॉयल्स को सपोर्ट कर रही हैं। हाल ही में उन्होंने टीम को ट्वीट किया है, "Yipeeeeeee only the Royals can make it into a nail biter! Wow..Hooda the new find of IPL 8.What a win JJ(sic)".