मुंबई। रणबीर कपूर और कैटरीना कैफ इन दिनों समर वेकेशंस के लिए मालदीव में हैं। कैट जहां "फितूर" की शूटिंग में बिजी थीं, वहीं रणबीर "तमाशा" कम्प्लीट कर रहे थे। अब दोनों अपनी फिल्में पूरी कर चुके हैं और क्वालिटी टाइम स्पेंड करने के लिए उन्होंने मालदीव को चुना है।
आपको बता दें कि तमाशा में रणबीर कपूर के अपोजिट उनकी एक्स गर्लफ्रेंड दीपिका पादुकोण हैं। जिनके साथ वह शूटिंग पूरी कर वापस अपनी गर्लफ्रेंड कैटरीना के पास मालदीव पहुंच गए हैं। वहीं "फितूर" में कैटरीना के अपोजिट "आशिकी" फेम एक्टर आदित्य रॉय कपूर हैं। जिसकी शूटिंग हाल ही उन्होने कश्मीर में पूरी की हैं।
गौरतलब है कि फिल्म "फितूर" में कैटरीना, आदित्य रॉय कपूर के अलावा रेखा मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म 12 फरवरी 2016 को रिलीज होगी। हालांकि रणबीर-दीपिका की फिल्म "तमाशा" की रिलीज डेट अभी तय नहीं हुई हैं।